भोपाल। प्रदेश में जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकासखण्ड स्तरीय मॉडल स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कक्षा 9 वी में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 28 फरवरी 2021 को होने जा रहा है। Entrance Exam के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी है। इन स्कूल में प्रवेश के लिये होने वाली ऑनलाइन परीक्षा के आवेदन 30 जनवरी तक किये जा सकते हैं। लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल की ओर से सत्र 2021-22 के लिए यह आवेदन कियोस्क माध्यम से 100 रुपये शुल्क के साथ किये जा सकेंगे। आयुक्त जय श्री कियावत ने आदेश जारी करते हुए उक्त परीक्षा 28 फरवरी को सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा के परिणाम 5 मार्च को सार्वजनिक होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें