आज पुण्यतिथि है। मामा का धमाका डॉट के प्रधान संपादक विपिन शुक्ला मामा की ओर से कैलाशवासी अम्मा महाराज की पुण्यतिथि पर सादर नमन, श्रद्धासुमन। इधर दूसरी तरफ पूर्व सीएम राजस्थान वसुन्धरा राजे एवम मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने उनकी पुण्यतिथि पर श्रधांजलि अर्पित की हैं। हजारों लोग भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। आज गवालियर में भजन माला भी होगी।
-
धैर्य हिमालय-सी, धरती-सी सहनशीलता वाली
मिली आपके साथ हमें थी जग भर की उजियाली!
20 वर्ष बीत गए मगर आपकी वात्सल्य भरी छाया आज भी स्मृतियों में ताजी है। पूजनीया अम्मा महाराज #VijayaRajeScindia की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि!🙏🏻
@VasundharaBJP https://t.co/RF8zO6JBIE
-
राजमाता नहीं, लोकमाता!
सतत स्नेहमयी,लोक कल्याण के प्रति सम्पूर्ण जीवन से समर्पित, #जनसंघ और @BJP4India की प्रणेताओं में अग्रणी अम्मा महाराज #Vijayarajescindia की 20वीं पुण्यतिथि पर भाव-प्रवण स्मरण, श्रद्धापूर्ण पुष्पांजलि! आप कल भी हमारी प्रेरणा थीं, आप आज भी हमारी पथदर्शिका हैं! https://t.co/O7ncPrbcgB

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें