🙏 शासन से अपेक्षा🙏
(1) मध्यप्रदेश में फैले विभिन्न क्षेत्र के माफियाओं को, यथाशीघ्र प्रभावी तरीके से, नेस्तनाबूद करा देवें l
(2) मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों में
" स्थानीय अराजकता राज " स्थापित ना होने पावे l
(3) प्रदेश की पुलिस विभाग को, परिवार कल्याणकारी सभी सुविधाएं शीघ्र ही उपलब्ध होना चाहिए l
(4)" आत्मनिर्भर भारत" एवं " सबका साथ सबका विकास " के तहत प्रदेश के कृषि सेक्टर में पर्याप्त पानी, बिजली, फसल संग्रहण एवं सुरक्षा तथा रोजमर्रा की नगद फसल उत्पादन हेतु विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है l
(5) प्रदेश में यदि निजी करण से, जनमानस का हर वर्ग समान विकास के तहत खुशहाल रहेगा, तब सभी शासकीय विभागों को एक निश्चित समय अवधि क्रम के तहत निजी करण में सौंप दिया जाना चाहिए l
(6) शासन में स्थापित माननीय सभी राजनेताओं के द्वारा विकास के लिए किए गए संकल्प, घोषणाएं, उद्घाटन के उपरांत, हर एक क्रियान्वयन/ कार्य पूर्ण अवधि की जवाबदारी भी लेना चाहिए l
(7) प्रदेश के हिंदुत्व में फैले विभिन्न जाति वर्ग एवं धर्मों को बढ़ावा देने की बजाय देश एवं मानव समाज हित में अभिलंब एकजुट समाहित कराने का विशेष प्रयास होना चाहिए l
(8) प्रदेश में फैली विभिन्न सभी एनजीओ जैसी संस्थाओं के, आवंटित शासकीय अनुदान पर विशेष नजर रखते हुए खुले मंच पर सार्वजनिक होना चाहिए l
आदि , आदि ll
बहुत-बहुत धन्यवाद l
--------------
आपका शुभेच्छु :‐‐
(SKPateriyaExEngr.
MPEB.Spr)🙏🙏
25.01.2021🚩🇮🇳
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें