शिवपुरी। पुलिस द्वारा यातायात सप्ताह के दौरान कोहरे एवं अंधेरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचने वाहनों पर रेडियम की पट्टियां लगवाई।
यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवे दिन 24 जनवरी को यह अभियान चला। यातायात प्रभारी सूबेदार रणवीर यादव द्वारा झांसी तिराहा, कालीमाता मंदिर, ग्वालियर नाका एवं पोहरी चोराहे पर यातायात सप्ताह के दौरान कोहरे एवं अंधेरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए वाहनों पर रेडियम की पट्टियां लगवाईं। ताकि कोहरे के समय होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके। साथ ही साथ लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने की समझाइस दी। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी यातायात सूबेदार रणवीर यादव, सूबेदार प्रियंका घोष एवं अन्य पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें