शिवपुरी। नगर के पर्यटन स्थलों पर चप्पल, जूते चोर सक्रिय हो गए हैं। सीसीटीवी कैमरे में कैद होने का डर भी इन चोरों को नहीं है। ऐसा ही एक मामला आज छतरी पर देखने को मिला। यहां शिक्षा विभाग के युवा पद्यांश भार्गव बच्चों के साथ कई सालों बाद छतरी देखने के इरादे से पहुंचे। घूमने के लिए निर्धारित शुल्क अदा किया और जहाँ चप्पल यहां उतारें की चेतावनी लगी थी सभी ने चप्पल, जुते उतार दिए। घुमकर जब लौटे तो बुरी खबर मिली। उनके सुपुत्र के ब्रांड न्यू जूते चोरी किये जा चुके थे। ऊपर सीसीटीवी कैमरा लगा था। बाद में मामले की जानकारी छतरी ट्रस्ट अधिकारी अशोक मोहिते को दी। जिन्होंने फुटेज निकालकर जूतों के चोर की तकाश शुरू कर दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें