शिवपुरी। कोतवाली पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लग गई है। पुलिस लाइन से चोरी गई 4 बाइक बरामद कर ली गई हैं। यह सभी गुना इलाके की पारदी गैंग का कारनामा निकला।
टीआई बादाम सिंह यादव की टीम ने एसपी राजेश सिंह चंदेल और एएसपी प्रवीण भूरिया, एसडीओपी सुधीर कुशवाह के निर्देशन में पारदी गैंग के कब्जे से चार बाइक बरामद कर ली हैं। यह बाइक शहर की न्यू शिव कॉलोनी से सटी हुई पुलिस लाइन से बीती रात चोरी की गई थी। बता दे कि यहां न्यू शिव कॉलोनी के लोगों ने एक दर्जन लोगों को आधी रात को संदिग्ध हालात में देखा था और उसी रात को पुलिस लाइन से इन बदमाशों ने एक साथ चार बाइक चोरी करके सनसनी फैला दी थी। कोतवाली टीआई बादाम सिंह यादव सूचना के बाद मौके पर तत्काल पहुंचे थे लेकिन जब तक चोर गैंग फरार हो गया था। इधर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल बदमाशों को पकड़ने के निर्देश दिए थे जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर और सीसीटीवी फुटेज का सहारा लेते हुए आरोपियों की गर्दन नाप ली है। कोतवाली पुलिस को यह महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। टीआई बादाम सिंह यादव ने बताया कि पारदी गैंग के कब्जे से चार बाइक बरामद की गई लेकिन गैंग के सदस्यों को नहीं पकड़ा जा सका है।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें