शिवपुरी। जिले के बैराड़ बस स्टैंड से रविवार की शाम करीब 4 बजे दो बकरियाँ चोरी कर बाइक से भाग रहे दो चोर को गांव के ही लोगों ने पीछा कर पोहरी में बड़े पुल के पास पकड़ लिया.इसके बाद चोरों को पुलिस को सुपुर्द कर दिया.
जानकारी के अनुसार बाइक सवार दो चोर बैराड़ निवासी चीकू पुत्र मुरारी खटीक की दो बकरियाँ चोरी कर बाइक से भाग रहे थे.उसी समय बकरी चोरी कर भागते हुए कुछ लोगों ने इन चोरों को देख लिया और चीकू खटीक को खबर कर दी. लेकिन चीकू खटीक जब तक पहुँचता चोर दो बकरियाँ को वाइक पर लेकर पोहरी की तरह भागने लगे. चीकू खटीक ने अपनी बकरी चोरी होने की खबर पोहरी में अपने रिश्तेदारों को देकर चोरों को पकड़ने में मदद मांगी जैसे ही चोर पोहरी से निकले चीकू खटीक के रिश्तेदारों ने वाइक का पीछा कर दोनों चोरों को पोहरी में बड़े पुल के पास पकड़ लिया. चोरों को पकड़ने की सूचना पोहरी थाने पर दी जिससे बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बकरी चोर सादिक खान और रामवीर पाल निवासी बैराड़ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी कर ले जा रही बकरियां को भी बरामद किया है.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें