Responsive Ad Slot

Latest

latest

वायरल खबर : मार्च के बाद अब पुराने 100, 10 और 5 रुपए के नोट की बारी

रविवार, 24 जनवरी 2021

/ by Vipin Shukla Mama
दिल्ली। मार्च 2021 के बाद 100, 10, 5 रुपये के नोट चलन से बाहर हो सकते हैं। आरबीआई ( RBI ) एकदम कोई भी पुराने नोट बंद नहीं करता इसलिए बाजार में उस नोट के बदले नया नोट सर्कुलेशन में लाया जाता है। अब जबकि 100 रुपए, 10 रुपए और 5 रुपए के पुराने नोटों के बदले नए नोट बाजार में आ गए हैं, ऐसे में पुराने 100, 10, 5 के नोटो के चलन को लेकर आरबीआई की तरफ से एक महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। भारतीय रिजर्व बैंक के असिटेंट जनरल मैनेजर बी महेश ने कहा है कि मार्च -अप्रैल के बाद ये सभी पुराने नोट चलन से बाहर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि RBI पुराने सीरीज के 100 , 10 और 5 रुपए के नोटों को धीरे-धीरे बाजार से बाहर कर देगा। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है और वैसे भी पुराने सीरीज के नोटों को वापस लेना सामान्य प्रक्रिया है। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक के असिटेंट जनरल मैनेजर बी महेश के अनुसार 100, 10  और 5 रुपए के पुराने करेंसी नोट अंततः चलन से बाहर हो जाएंगे, क्योंकि आरबीआई की मार्च-अप्रैल तक इन्हें वापस लेने की तैयारी है। दरअसल 100, 10 और 5 रुपए के पुराने नोट के बदले नए नोट पहले से ही सर्कुलेशन में आ चुके हैं। इस समय 100, 10 और 5 रुपए के नए और पुराने दोनों नोट चलन में हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से 100 रुपए का नया नोट साल 2019 में जारी किया गया था। दरअसल नोटबंदी में जिस तरह 500 और 1000 के नोट बंद करने पर अफरातफरी मच गई थी। इसलिए अब आरबीआई अचानक से कोई भी पुराना नोट बंद नहीं करना चाहती इसलिए पहले बाजार में उस मूल्य का नया नोट सर्कुलेशन में लाया जाता है। इसके चलन में पूरी तरह आने के बाद ही पुराने नोट को चलन से बाहर किया जा रहा है।
यहां दिया गया बयान
भारतीय रिजर्व बैंक के असिस्टेंट जनरल मैनेजर बी महेश ने डिस्ट्रिक्ट लीड बैंक की ओर से आयोजित जिला स्तरीय सुरक्षा समिति (DLSC) और जिला स्तरीय मुद्रा प्रबंधन समिति (DLMC) की बैठक में यह बयान दिया है। इस बैठक को नेत्रावती हॉल में आयोजित किया गया था।
ऐसे चलन से बाहर होंगे पुराने नोट
भारतीय रिजर्व बैंक ने साल 2019 में जब 100 रुपए के नोट जारी किए, तभी साफ कर दिया था कि पहले जारी किए गए सभी 100 रुपए के नोट कानूनी निविदा के रूप में जारी रहेंगे इसके अलावा केंद्रीय बैंक ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के बाद 2,000 रुपए के अलावा 200 रुपये के नोट जारी किए थे।
10 रुपए के सिक्कों का पर भी बोले
 10 रुपए के सिक्कों को लेकर बाजार में कई तरह की अफवाह फैलाई जाती रही है। यह मान्य नहीं हैं। ऐसे सिक्के जिन पर रुपी का चिन्ह मार्क नहीं है कई ट्रेडर्स या छोटे दुकानदार उसे लेने से मना कर देते हैं। इसपर आरबीआई का कहना है कि यह बैंक के लिए समस्या का विषय है इसलिए बैंक समय समय पर इस तरह की अफवाहों से बचने का सलाह जारी करता है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129