शिवपुरी। राष्ट्रीय बालिका दिवस की शाम जोरदार खबर आई। खुशी का ठिकाना न रहा जब शिवपुरी की होनहार बिटिया एनसीसी केडेड देवश्री आचार्य के दिल्ली राजपथ पर परेड में शामिल होने की खबर मिली। राकेश आचार्य की सुपुत्री और शिक्षक मुकेश आचार्य की भतीजी देवश्री यह गौरवशाली कदम बढाकर शिवपुरी का नाम रोशन करने वाली हैं। 26 जनवरी को होने वाली ऐतिहासिक परेड में राजपथ पर देवश्री कदमताल करेंगी और शिवपुरी के हर व्यक्ति का सर गर्व से ऊंचा हो सकेगा। नगर सहित जिले के अनेक लोगों और मामा का धमाका डॉट कॉम की पूरी टीम की तरफ से देवश्री को लख लख बधाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें