-बाइक से 500 मीटर दूर तैरती मिली लाश
-सर्दी में अकड़ गया शरीर
भौंती। (सचिन गुप्ता की रिपोर्ट) भौंती थाना अंतर्गत ग्राम दुल्हई में बीती रात एक बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर सीधा नहर में जा गिरा जिससे
उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नाम है। खबर लिखे जाने तक युवक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए पिछोर स्वास्थ केंद्र पर भेज दिया गया है।जब सुबह कुछ ग्रामीणों ने गाड़ी को नहर में डली देखा तो किसी अनहोनी की आशंका से तुरंत भौंती पुलिस को इसकी सूचना दी जहाँ मोके पर भौंती थाना प्रभारी पूनम सविता ने पहुँचकर पूरी घटना की छानवीन की तो बाइक
से करीब 500 मीटर दूर युवक की लाश नहर में तैरती मिली। युवक की उम्र करीब 30 साल है मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नही है। ठंड की बजह से युवक की पानी मे मौत होने की बात कही जा रही है। फ़िलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक युवक की हीरो होंडा स्पेंडर बाइक का न. MP 33 Mk0138 हैं जो किसी अन्य व्यक्ति के
उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नाम है। खबर लिखे जाने तक युवक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए पिछोर स्वास्थ केंद्र पर भेज दिया गया है।जब सुबह कुछ ग्रामीणों ने गाड़ी को नहर में डली देखा तो किसी अनहोनी की आशंका से तुरंत भौंती पुलिस को इसकी सूचना दी जहाँ मोके पर भौंती थाना प्रभारी पूनम सविता ने पहुँचकर पूरी घटना की छानवीन की तो बाइक
से करीब 500 मीटर दूर युवक की लाश नहर में तैरती मिली। युवक की उम्र करीब 30 साल है मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नही है। ठंड की बजह से युवक की पानी मे मौत होने की बात कही जा रही है। फ़िलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक युवक की हीरो होंडा स्पेंडर बाइक का न. MP 33 Mk0138 हैं जो किसी अन्य व्यक्ति के

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें