Responsive Ad Slot

bhonti लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
bhonti लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

#धमाका_खबर_का_असर: एसपी अमन सिंह राठौड़ ने किया भौंती थाने के एएसआई जितेंद्र जाट को निलंबित, वायरल video की खबर की थी धमाका ने प्रकाशित, युवती के साथ वाला युवक है अपराधी उसी के साथ मस्ती में बनाई थी रील

कोई टिप्पणी नहीं

सोमवार, 1 सितंबर 2025

* भौंती के संभ्रांत लोग बोले, धन्यवाद एसपी अमन सिंह राठौड़ 
* वर्दी में दबंगई से लगता है डर इसलिए थे खामोश, धमाका न्यूज शिवपुरी को भी लोगों ने कहा, थैंक्यू
शिवपुरी। जिले के संवेदनशील एसपी अमन सिंह राठौड़ जहां अच्छी पुलिसिंग के लिए स्टाफ को पुरस्कृत करते हैं तो वहीं गलत हरकत पर उन्हें क्लीन बोल्ड करने से भी पीछे नहीं हटते, आज इस बात की पुष्टि फिर एक बार हुई है जब उन्होंने भौंती थाने में पदस्थ एक एएसआई जितेंद्र जाट को निलंबित कर दिया। आज सोमवार को ही धमाका न्यूज शिवपुरी ने उक्त दबंग पुलिसकर्मी को लेकर खबर का प्रकाशन किया था। 
जिस रील की जानकारी भौंती के कुछ संभ्रांत व्यवसाईयों ने दी थी और धमाका ने उसे प्रकाशित किया था। एसपी अमन सिंह ने उसकी पड़ताल करवाकर दोषी पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया है।
भौंती थाने के एएसआई जितेंद्र जाट का जो video वायरल हुआ उसमें एक युवती भी मौजूद थी। उसके साथ वाला युवक अपराधी पृष्ठभूमि का निकला जिसके साथ जाट ने मस्ती में रील बनाई थी। जिसे लेकर उसे सजा मिली है। प्रथम दृष्टया आचरण अमर्यादित व सेवा नियमों के विपरीत पाए जाने पर सउनि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जांच के आदेश दे दिए हैं। एसपी का यह सख्त कदम पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बन गया है। इधर भौंती के संभ्रांत लोग एक स्वर में एसपी अमन सिंह को धन्यवाद कहते नजर आए। उनका कहना है कि वर्दी में पुलिस की दबंगई से डर लगता है इसलिए हमने धमाका न्यूज शिवपुरी को खबर दी थी जिसके लिए धमाका न्यूज को भी धन्यवाद। 













#धमाका_बड़ी_खबर: तेजी से वायरल हो रही video में दावा, भौंती थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी की दारू पार्टी का है मामला!, "शाका मारा जा सकता है लेकिन जिंदा नहीं पकड़ा जा सकता"

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी। "शाका मारा जा सकता है लेकिन जिंदा नहीं पकड़ा जा सकता" जी हां ये एक वायरल वीडियो है जो दो दिन से इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वायरल हो रहा है। इसमें एक युवती, एक युवक के साथ जो तीसरा व्यक्ति है वह भौंती थाने में पदस्थ कोई एसआई बताया जा रहा है। सूत्रों का दावा है कि किसी बीजेपी नेता के कृपा पात्र होने के चलते उक्त पुलिसकर्मी थाने के बाहर तो दारू पार्टी करता ही है साथ ही कभी तो थाने तक पहुंच जाता है। शराब, शबाब के शौकीन मिजाज बताए जा रहे इस दबंग पुलिसकर्मी पर ये भी आरोप है कि पिछले सीजन की एक शादी में इनके मौजूद रहते बीजेपी नेता ने हवाई फायर किए थे और नतीजे में वहां मौजूद लोगों के पेंट डर के मारे गीले हो
 गए थे क्योंकि हवाई फायर से अक्सर कई हादसे होते रहते हैं। लोगों का कहना है कि शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ संवेदनशील है और उनकी पाठशाला में उद्दंड बच्चों को समय समय पर सजा जरूर मिलती है! हालांकि उक्त पूरे मामले में वीडियो, वीडियो में मौजूद लोग, शराब, बियर होने या सेवन करने यहां तक कि कोई पुलिसकर्मी होने का हम न दावा करते न ही पुष्टि। मामले की जांच होने के बाद कारवाई की दरकार है।













#धमाका_बड़ी_खबर: शिवपुरी में रुपयों के लिए रिश्ते तार तार...झांसी से आई पत्नी, बेटे-रिटायर्ड DSP पिता की छाती पर बैठा एक बेटा, दूसरे ने पैर बांधे, पत्नी मोबाइल-एटीएम कार्ड ले भागी, देखिए video #पत्नी #बेटे #पति #बांधे #पैर #लाखों

कोई टिप्पणी नहीं

रविवार, 24 अगस्त 2025

शिवपुरी। पिछोर के भौंती स्थित ग्राम चंदावनी में खून के रिश्ते तार तार करने का मामला सामने आया है। यहां के निवासी श्योपुर में महिला सेल
से 31 मार्च 2025 को रिटायर डीएसपी प्रतिपाल सिंह यादव (62) की पत्नी, दो बेटों सहित 20 अगस्त को झांसी से भौंती के चंदावनी पहुंची। यहां एक बेटा अपने पिता प्रतिपाल की छाती पर बैठा और दूसरा रस्सी से पैर बांधने लगा।
               (देखिए video)
इस बीच ग्रामीण इकट्ठे हुए तो पत्नी-बेटे प्रतिपाल का मोबाइल व एटीएम कार्ड छीनकर ले गए। वे पिता को बांधकर झांसी ले जाना चाहते थे।
               (क्या बोली पुलिस)
प्रतिपाल ने भौंती थाना टीआई को आवेदन दिया है। 
डीएसपी बोले, पत्नी का व्यवहार अच्छा नहीं, 15 साल से अलग रह रहा
रिटायर्ड डीएसपी प्रतिपाल ने बताया कि उनकी पत्नी माया का व्यवहार अच्छा नहीं है। उसने व दोनों बेटों आकाश-आभास ने मुझे रस्सी से बांधकर झांसी ले जाने की कोशिश की। रिटायरमेंट पर ईपीएफ के ₹20 लाख खाते में आए थे। 33 लाख और मिलने हैं। बेटी एमबीबीएस है, उसकी शादी भी करनी है। छोटे बेटे को 15 लाख और बड़े को 5 लाख रुपए देने वाला था। पत्नी ने एसपी के माध्यम से डीजी से भी शिकायत की थी। पत्नी के बहकावे में बेटों ने हरकत की है। मैं 15 साल से अलग रह रहा हूं।
इधर रिटायर डीएसपी प्रतिपाल सिंह यादव की पत्नी का कहना है की पति की मानसिक स्थिति ठीक नही है इसलिए उन्हें साथ ले जाने  आये थे।














#धमाका_न्यूज: रैली निकाल कर दिया गुप्त जी के राष्ट्र प्रेम का संदेश, भौंती में राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त की 193 वीं जयंती धूमधाम से मनाई

कोई टिप्पणी नहीं

रविवार, 3 अगस्त 2025

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट
भौंती। गहोई समाज के गौरव राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त की 193 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। नवयुवक मंडल गहोई समाज द्वारा आयोजित इस समारोह में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी रही। गहोई धर्मशाला में पूर्व शिक्षक महेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में पूज्य मैथिली शरण गुप्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । स्थानीय गहोई वैश्य समाज के पदाधिकारियों, महिला मंडल पदाधिकारी और नव युवक मण्डल द्वारा माल्यार्पण किया गया । समारोह में वक्ताओं द्वारा मैथिली शरण गुप्त जी के साहित्य पर अपने विचार रखें कार्यक्रम की अध्यक्षता  कर रहे महेश शर्मा ने कहा गुप्त जी की वह लाइन हमेशा याद रहती हैं चारु चंद्र की चंचल किरणें खेल रही है जलथल में स्वच्छ चांदनी चमक रही है अवनी और अंबर तल में ।  हिंदी के साहित्य में खड़ी बोली को अपनाने वाले राष्ट्रकवि ने न केवल समाज धर्म और राष्ट्र प्रेम के प्रति अपना कर्तव्य का
निर्वहन किया है बल्कि महिला जागृति और प्रकृति चित्रण भी बखूबी किया है उनकी कविताओं से देश में जो राष्ट्र प्रेम की जागृति आई थी उसका हमारे देश के
स्वतंत्रता संग्राम में बड़ा योगदान रहा है राष्ट्रकवि की भारत भारती जहां राष्ट्र प्रेम का संदेश देती है वही साकेत भगवान लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला को एक महान नारी बनाने में अपना योगदान देती है।  यशोधरा महिलाओं का समर्पण और त्याग की कथा सुनाती है  । हम ऐसे राष्ट्रकवि के लिए नमन करते हैं और उनके बताएं रास्ते पर चलने का संदेश देते है ।समारोह से पूर्व नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित रैली में बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी रही महिलाएं सभी  पिंक कलर की  साड़ियों मे थी तो पुरुष वर्ग सफेद कपड़े पहनकर के रैली में शामिल हुए । नवयुवक मंडल ने राष्ट्रगीत पर नृत्य किया और बड़ी संख्या में उत्साह और उमंग उल्लास के साथ गुप्त जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया ।
© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129