Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_खबर_का_असर: एसपी अमन सिंह राठौड़ ने किया भौंती थाने के एएसआई जितेंद्र जाट को निलंबित, वायरल video की खबर की थी धमाका ने प्रकाशित, युवती के साथ वाला युवक है अपराधी उसी के साथ मस्ती में बनाई थी रील

सोमवार, 1 सितंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
* भौंती के संभ्रांत लोग बोले, धन्यवाद एसपी अमन सिंह राठौड़ 
* वर्दी में दबंगई से लगता है डर इसलिए थे खामोश, धमाका न्यूज शिवपुरी को भी लोगों ने कहा, थैंक्यू
शिवपुरी। जिले के संवेदनशील एसपी अमन सिंह राठौड़ जहां अच्छी पुलिसिंग के लिए स्टाफ को पुरस्कृत करते हैं तो वहीं गलत हरकत पर उन्हें क्लीन बोल्ड करने से भी पीछे नहीं हटते, आज इस बात की पुष्टि फिर एक बार हुई है जब उन्होंने भौंती थाने में पदस्थ एक एएसआई जितेंद्र जाट को निलंबित कर दिया। आज सोमवार को ही धमाका न्यूज शिवपुरी ने उक्त दबंग पुलिसकर्मी को लेकर खबर का प्रकाशन किया था। 
जिस रील की जानकारी भौंती के कुछ संभ्रांत व्यवसाईयों ने दी थी और धमाका ने उसे प्रकाशित किया था। एसपी अमन सिंह ने उसकी पड़ताल करवाकर दोषी पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया है।
भौंती थाने के एएसआई जितेंद्र जाट का जो video वायरल हुआ उसमें एक युवती भी मौजूद थी। उसके साथ वाला युवक अपराधी पृष्ठभूमि का निकला जिसके साथ जाट ने मस्ती में रील बनाई थी। जिसे लेकर उसे सजा मिली है। प्रथम दृष्टया आचरण अमर्यादित व सेवा नियमों के विपरीत पाए जाने पर सउनि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जांच के आदेश दे दिए हैं। एसपी का यह सख्त कदम पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बन गया है। इधर भौंती के संभ्रांत लोग एक स्वर में एसपी अमन सिंह को धन्यवाद कहते नजर आए। उनका कहना है कि वर्दी में पुलिस की दबंगई से डर लगता है इसलिए हमने धमाका न्यूज शिवपुरी को खबर दी थी जिसके लिए धमाका न्यूज को भी धन्यवाद। 













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129