शिवपुरी। नगर के कलारबाग, मुफ़्ती शो रूम के पास कल बाबा पंछी पेठा शो रूम खुल गया है। राकेश गर्ग ने इसकी शुरुआत की है। उनके शो रूम पर अब आगरा के मशहूर पंछी पेठे को हम शिवपुरी में ही प्राप्त कर सकेंगे। पेठे के साथ आगरा के मशहूर दालमोठ का स्वाद भी अब नगर में चखा जा सकेगा। पेठे की तो कई बेरायटी उपलब्ध हैं। शादी, पार्टी सहित कोई भी शुभ अवसर पर आप थोक बुकिंग या खेरिज प्राप्त कर सकते हैं। तो है न ये अच्छी खबर घर बैठे आगरा का पेठा और दालमोठ। बुकिंग नम्बर 7692854881, 7692854882
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें