ठेकेदार द्वारा अबैध रूप से बिजली भी हो रही इस्तेमाल
-जनता तरस रही पानी को,ठेकेदार ने बोर में डाली मोटर
पिछोर। (राजेश राजोरिया की रिपोर्ट) नगर के वार्ड क्रमांक एक बीजासेन कॉलोनी स्थित माता बीजासेन मंदिर के पास स्थित सरकारी हैंडपम्प पर ठेकेदार द्वारा समवर्सिबल मोटर डाल कर लगभग दो सैकड़ा परिवारों को मिलने बाला पानी अवरुद्ध कर दिया है। नगर के सबसे अधिक पानी से त्रस्त बीजासेन कॉलोनी में यही बोर है जो लगभग 2 सैकड़ा घरों की पानी की जरूरत को पूरा करता है लेकिन ठेकेदार ने उक्त हेण्डपम्प में समर्सिबलमोटर डालकर इन घरों का पानी रोक दिया है। जिससे उक्त क्षेत्र के निवासियों में पानी को लेकर समस्या को लेकर खासा रोष व्याप्त है। जब संवादाता ने मौके पर जाकर स्थिति को देखा तो वहाँ मौजूद लेबर कार्य कर रही थी जिसमे विधुत का उपयोग भी किया जा रहा था, पूछने पर पता चला कि ठेकेदार द्वारा विधुत भी अबैध रूप से तार डाल कर चोरी कराई जा रही है तथा बोर का पानी भी अवैध ठंग से मोटर डाल कर उपयोग किया जा रहा है। जबकि आसपास में निवासरत कॉलोनीवासियो को पानी नही मिलने से परेशानी उठानी पड़ रही है।जब मौके पर मौजूद ठेकेदार के सुपरवाइजर राजपूत से इस बाबत पूछा तो उसने बताया कि हाँ शासकीय वोर से मोटर के द्वारा ही पानी ले रहे है और इसकी अनुमति नगरपरिषद सीएमओ ने दी है।
संमझ से परे
एक तरफ जहां सम्पूर्ण जिले में कलेक्टर द्वारा भीषड जल समस्या को देखते हुए तत्काल प्रभाव से नवीन बोर खनन पर रोक लगाने के आदेश दिए है वही दूसरी औऱ शासकीय बोर को अतिक्रमण करके पानी ठेकेदार द्वारा लेना समझ से परे है। जबकि समय समय पर जिम्मेदार भवन निरीक्षण हेतु मौक़े पर जाते रहते है लेकिन जनता के हकों पर ठेकेदार द्वारा डाला जा रहा यह डाका और जिम्मेदार अधिकारियों का मामले पर अंजान होना समझ से परे है।
यह बोले सीएमओ
सीएमओ राघवेंद्र सिंह पालिया से जब इस सम्वन्ध में जानकारी चाही गई तो उनका कहना था कि उक्त मामले को आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया है अभी नगर परिषद के उपयंत्री को भेज कर मामले को दिखबाता हूँ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें