शिवपुरी। कैलासवासी श्रीमंत महाराज माधवराव सिंधिया जी की स्मृति में सिंधिया कप 2021 फाइनल मुकाबला छतरपुर V/S ललितपुर के बीच खेला गया। जिसमें ललितपुर टीम विजेता रही। इस अवसर पर सिंधिया कप के फाइनल समापन मैच में मुख्यअतिथि ओपीएस भदौरीया व अशोक चौधरी (बरिष्ठ नेता भाजपा) एवं वरिष्ठ भाजपा नेता विजय शर्मा, करैरा के लोकप्रिय पूर्व विधायक जसमंतजाटव एवं आयोजन के समस्त अतिथियों द्वारा विजेता टीम व उप विजेता टीम पुरुषकृत कर सम्मानित किया गया। फाइनल समापन मैच को देखने क्षेत्र से उमड़े अभूतपूर्व जनशैलाव के लिए समस्त देव दुर्लब दर्शकों का दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद आप सभी का आशीर्वाद एवं प्यार ऐसे ही बना रहे। आयोजक पुष्पेंद्र- जसमन्त जाटव (पूर्व विधायक करेरा) व बीसीसी कमेटी मगरौनी आप सभी क्षेत्रवासियों का बहुत बहुत धन्यवाद। आप सभी ने अधिक से अधिक संख्या में पधारकर टूर्नामेंट को सफल बनाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें