विद्या माँ ब्लड ग्रुप को हमेशा सामाजिक एवं धार्मिक प्रेरणा देने वाली कुक्कू भाई की माताजी विद्यादेवी की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर में किया 21 लोगो ने रक्तदान
- कराया प्रभुजियो को भोजन
शिवपुरी। कुक्कू भाई यानि वैभव कबीर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। लगातार रक्तदान करने और कराने के चलते तो उन्हें पहचान मिली ही साथ ही सामाजिक समरसता के कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के चलते कुक्कू नगर के चंद रियल हीरो में शामिल हैं। आज उन्होंने अपनी आदर्श पूज्य माता जी श्रीमती विद्यादेवी जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर विद्या माँ ब्लड ग्रुप के
बैनरतले न सिर्फ रक्तदान शिविर लगाया बल्कि दींन दुनिया से बेखबर लोग जिन्हें प्रभुजियो के नाम से जानते है उन्हें कुक्कू ने भोजन प्रसादी वितरण का वितरण भी किया। इस कार्यक्रम में समस्त विद्या माँ ग्रुप और कुक्कू भाई मित्रमंडल उपस्थित रहा जिसमे ब्लड दान करने वाले कुक्कू भाई (वैभव) जानकी सेना जिला अध्यक्ष विक्रमरावत, नंदकिशोर गर्ग (यातायात पुलिस), शालू गोस्वामी, आदित्य राजपूत, बंटी रजक , अनुज कश्यप, अभय चौहान, शिवम भारद्वाज, हिमांशु भार्गव ,रवि गौतम एवं आशुतोष शर्मा (कवि), ब्रजेश तोमर, जोंटी श्रीवास्तव, साकेत पुरोहित, हरीश शर्मा, लकी रावत, नितिन माथुर शामिल रहे। 21 लोगों ने रक्तदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें