स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत नगर पालिका द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में बच्चों ने किए नुक्कड़ नाटक, दिया स्वच्छता का संदेश
- मेरी प्यारी शिवपुरी पर बच्चों की स्पीच में छाया रहा पटेल पार्क
- रविवार को होंगे पुरष्कृत
- स्थानीय पटेल पार्क में हुआ आयोजन
शिवपुरी। नगर पालिका परिषद शिवपुरी द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत स्थानीय पटेल पार्क में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया यह प्रतियोगिताएं 2 चरणों मे हुई। दूसरे चरण में बच्चों के लिए स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया वही मेरी प्यारी शिवपुरी विषय पर बच्चों की स्पीच भी कराई गई। स्वच्छता पर आयोजित नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में सक्षम शर्मा, निमिषा, अनुष्का, सिद्धांत, अंश, प्रकल्प, कुश व ब्रज की टीम प्रथम रही वंही मनशवी, स्नेहा, अंशुमान, राधिका, राखी, रेनू और राधवीन की टीम द्वितीय स्थान पर रही। तीसरे स्थान पर अफराजुद्दीन, शिवांग, अल्तमश और अयान खान की टीम रही, जबकि शिफ्फत और आस्था की टीम को सांत्वना स्थान मिला। मेरी प्यारी शिवपुरी विषय पर आयोजित स्पीच में शैलजा सिंह भदौरिया और मनशवी शर्मा प्रथम रही जबकि प्रत्याशा शर्मा मिनी भटनागर को द्वितीय स्थान मिला, जबकि सिद्धांत शर्मा और खुशनुमा को तृतीय स्थान मिला। प्रकल्प शर्मा और राधिका शर्मा को सांत्वना स्थान मिला।इस प्रतियोगिता की खास बात यह थी कि इस विषय पर बच्चों की स्पीच में पटेल पार्क छाया रहा, लगभग हर बच्चे ने मेरी प्यारी शिवपुरी विषय पर दी अपनी स्पीच में पटेल पार्क को शिवपुरी के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया। 7 फरवरी रविवार को इन प्रतियोगिताओं के पुरूष्कार वितरित किये जायेंगे।
कार्यक्रम में नपा उपयंत्री याशिका जैन, स्वास्थ्य निरीक्षक योगेश शर्मा सहित कई अन्य कर्मचारी अधिकारी शामिल थे। कार्यक्रम उपरांत आभार प्रदर्शन अशोक अग्रवाल द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें