शिवपुरी। अखिल भारतीय साहित्य परिषद इकाई शिवपुरी के द्वारा राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीधर पराड़कर की पुस्तक साहित्य का धर्म, इतिहास व डॉ अम्बेडर और जोगेंद्रनाथ मंडल पुस्तक सहित शब्द बीनते हुए और शोध सुरभि नामक पुस्तकों का विमोचन व समीक्षा का कार्यक्रम होटल सनराइज में प्रातः 11 बजे से 7 फरवरी रविवार को रखा है।
अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वक्ता श्रीधर पराड़कर रहेंगे, जबकि साहित्य का धर्म पुस्तक की समीक्षा देश के वरिष्ठ साहित्यकार कुमार संजीव तो इतिहास की समीक्षा अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय महामन्त्री ऋषि कुमार मिश्र व डॉ आंबेडकर और जोगेंद्र नाथ मंडल की समीक्षा लोकेश तिवारी ग्वालियर करेंगे।इसी तरह डॉ लखन लाल खरे की पुस्तक शब्द बीनते हुए का व ब्रजलता शर्मा नोयडा की पुस्तक शोध सुरभि का विमोचन व समीक्षा भी कार्यक्रम में होगी, तत्पश्चात कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार पुरषोत्तम गौतम करेंगे।सभी साहित्यकार व सुधि श्रोता कार्यक्रम में 11 बजे होटल सनराइज में आमंत्रित है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें