वीडियो को लेकर युवाओं में आक्रोश
-सोशल मीडिया पर हो रही है आलोचना
जोधपुर। (अशोक कड़वासरा पल्ली की रिपोर्ट) हाल में ही राजस्थान के उदयपुर जिले में भारतीय सेना की भर्ती चल रही है। जिसमें लाखों युवा अपने देश की सेवा करने के लिए पूरे दमखम जोश जज्बे के साथ अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इसके लिए असफल होने वाले युवाओं पर यूट्यूब चैनल पर काम करने वाले लीचू मारवाड़ी द्वारा इन युवाओं की कड़ी मेहनत और जज्बे के ऊपर हास्यगत रूप का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने के बाद युवाओं में भारी आक्रोश व्याप्त है। उल्लेखनीय है की गत दिनों में ही लीचू मारवाड़ी द्वारा फौज की तैयारी करने वाले युवाओं को प्रोत्साहन करने के बजाए उनके मेहनत, जोश, जज्बे के ऊपर वीडियो बनाकर मजाक उड़ाया। जिसमें लीचू मारवाड़ी दौड़ पूरी नहीं कर पाने वाले युवाओं का मजाक उड़ा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लीचू मारवाड़ी की जमकर फजीहत हो रही है। युवाओं ने बताया की भारतीय सेना और भारतीय सेना की तैयारी करने वाले हम युवाओं पर जो ऐसे हास्य रूपी वीडियो बनाकर जो हरकत की है वो निंदनीय है। किसी भी कलाकार को कोई हक नहीं कि वह भारतीय सेना के ऊपर इस प्रकार का मजाक बनाए। इस प्रकार के युवाओं का हौसला तोड़ने वाले वीडियो बनाने वाले कलाकारों को हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। युवाओं ने कहा कि देश की सेवा के लिए लगातार संघर्ष करने वाले युवाओं के हौसला तोड़ने वाले ऐसे वीडियो अपलोड करने वाले कलाकारों पर कार्रवाई करने की मांग की। इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर लीचू मारवाड़ी की जमकर खिंचाई हो रही है।

तुरंत प्रभाव से इस व्यक्ति पर कार्रवाई होनी चाहिए सेना पर मजाक बनाना महंगा पड़ेगा इसको
जवाब देंहटाएंKabhi ground me utar kar dekhna beta
जवाब देंहटाएंRight
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं