Responsive Ad Slot

Latest

latest

दिव्यांगों की सेवा सबसे बड़ी मानव सेवा बीआरसीसी: तोमर

शनिवार, 6 फ़रवरी 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जनपद शिक्षा केन्द्र शिवपुरी पर 6 फरवरी को शासकीय अनुदान 
प्राप्त दर्पण आउटकम सीडब्लूएसएन बच्चों का औपचारिक चिकित्सकीय पहचान शिविर आयोजित किया गया। जिसका उदघाटन ज्ञान की देवी माँ शारदा के पूजन व दीप प्रज्जवलित और बालिका पूजन से किया गया। उद्घाटन डीपीसी डीआरकर्ण, भगत सिंह परमार्थ सेवा समिति के अध्यक्ष सरदार महंगा सिंह, सरदार विजय खालसा उपाध्यक्ष, सरदार जोगेंद्र सिंह एवं डॉ. ओपी शर्मा, एपीसी हरीश शर्मा एव बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर ने माँ का पूजन, माल्यार्पण एवं सीडबलुएसएन बालिका पूजन के साथ किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों की सेवा सबसे बड़ी मानव सेवा है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन कर हितग्राहियों का परीक्षण एवं टूल सहायता प्रदान की गई। मध्य सत्र में उपस्थित सीडब्ल्यूएसएन हितग्राहियों को भोजन एवं आने जाने का व्यय प्रदान किया गया। शिविर में 182 हितग्राही छात्र-छात्राये लाभांवित हुए एवं 58 छात्र-छात्राओं का चिन्हांकन विभिन्न उपकरण हेतु किया गया। इसमें कैलीपर्स हेतु 16, ब्हीलचेयर हेतु 8, एमएसआईडी किट 
हेतु 7, हियरिंग एड 12, वेलकिट 5, प्रोलेटर 3, एल्वाकेचिश 4, एडीएल किट 2, ट्रायसायकिल 4 प्रदान की जाएगी। सभी बच्चों एवं पालकों को मास्क का वितरण किया गया। भगत सिंह परमार्थ सेवा समिति के द्वारा ऐसे पुण्य कार्यो में सदैव सहयोग करते रहने की भावना प्रकट की। शिविर को सुचारू एवं व्यवस्थित संचालित करने में एमआरसी प्रदीप शर्मा एवं लोकेश वोवल, सुनील राठौर, अरविन्द सरैया, ओपी शर्मा, सत्यनारायण सोनी, राजेन्द्र चाहर, अरविन्द वर्मा, आदित्य प्रकाश माथुर, रेखा पाल, मनीषा दुबे, अशोक चौधरी एवं अखिल का सहयोग 
सराहनीय रहा।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129