रन्नौद। इलाके में कॉलेज भवन बनने का रास्ता साफ हो गया। विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के प्रयासों से भूमि आवंटित हो गई है। रन्नौद में नवीन शासकीय महाविद्यालय भवन निर्माण हेतु हुई भूमि आवंटित। उन्होंने कहा कि ग्राम रन्नौद में नवीन शासकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटन कराने के लिए मेरे द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे जिसमें अब सफलता मिल गई है। महाविद्यालय हेतु ग्राम रन्नौद में महाविद्यालय भवन निर्माण हेतु आवश्यकता अनुसार 4.070 हेक्टेयर भूमि आवंटित हो गई है। जिसके चलते अब भवन निर्माण की प्रक्रिया भी शीघ्र प्रारम्भ हो जाएगी और रन्नौद में भी नवीन शासकीय महाविद्यालय भवन निर्मित होगा।

आदरणीय विधायकजी का बहुत बहुत आभार
जवाब देंहटाएं