मुरैना। (अजय दण्डौतिया की रिपोर्ट) जिले के बामौर थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात लाश रेलवे ट्रेक पर कटी हुई अवस्था में पडी हुई है। सूचना पर पुलिस ने उक्त स्थान पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है पटरियों पर पडा हुआ है। उक्त व्यक्ति की मृत्यु ट्रेन से कटकर हुई। फिलहाल पुलिस ने उक्त मामले में मर्ग की कायमी कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि कोई व्यक्ति ट्रेन से कटकर मरा पडा हुआ है। इस पर पुलिस मिली सूचना के आधार पर उक्त स्थान पर पहुंची तो वहां एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पडी हुई थी। प्रथम दृष्टया देखने में आया कि उसकी मृत्यु ट्रेन से कटकर हुई है। उक्त व्यक्ति ने आत्महत्या की है या फिर उसे किसी ने धक्का दिया है इसकी जानकारी फिल्हाल नहीं मिल सकी है। पुलिस ने उक्त मामले में मर्ग की कायमी कर जांच शुरू कर दी है। फिल्हाल उक्त व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें