मुरैना। (अजय दण्डौतिया की रिपोर्ट) जिले के पोरसा थाना क्षेत्रांतर्गत एक युवक ने सरसो के खेत में एक नीम के पेड से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने उक्त मामले में मर्ग की कायमी कर जांच प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक सरसों के खेत में पेड से लटका हुआ है। इस पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और उन्होंने देखा कि युवक नीम के पेड से लटका हुआ है। आस पास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त युवक सत्यवीर कुशवाह उम्र 20 वर्ष निवासी तरेनी है। पुलिस ने तुरंत युवक को नीम के पेड से उतारकर लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग की कायमी का जांच प्रारंभ कर दी है। फिलहाल युवक के फांसी पर झूलने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें