भौंती। (सचिन की रिपोर्ट) स्वर्गीय श्री गोकुल प्रसाद अग्रवाल की स्मृति में भौंती कस्बे में अग्रवाल परिवार द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया।
लायंस नेत्र हॉस्पिटल गुना से आये हुए कुशल डॉक्टरों के मार्गदर्शन में 21 फरबरी को निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया गया।।शिविर में 376 मरीजों की आँखों की जांच कर 109 मरीजों की मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया। गहोई समाज के अध्यक्ष नाथूराम गुप्ता, रामप्रकाश कंथारिया, ऋषव जैन व अग्रवाल परिवार की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। चयनित मरीजो को लायंस हॉस्पिटल गुना में मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु बस के माध्यम से गुना ले जाया गया, खाना, दबाई, चश्मे व अन्य सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराई गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें