Responsive Ad Slot

Latest

latest

हंसी ठहाकों के बीच संपन्न हुई मुरैना कांग्रेस की समीक्षा बैठक

बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

/ by Vipin Shukla Mama
महिला संभावित प्रत्याशियों की जगह उनके पति रहे उपस्थित
मुरैना। (अजय दंडोतिया की रिपोर्ट) मुरैना शहर के अम्बाह वायपास स्थित एक गार्डन में जिला शहर कांग्रेस द्वारा  आयोजित समीक्षा बैठक में संभावित प्रत्याशियों के वायोडाटा लेकर अपनी दावेदारी ठोकने की प्रक्रिया संपन्न की गई। इस प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिये ग्वालियर विधायक एवं प्रभारी प्रवीण पाठक व मंजू दातरे प्रदेश महासचिव महिला कांग्रेस मुरैना आईं। कार्यक्रम की शुरूआत में मंच पर  उपस्थित विधायक मावई द्वारा उदबोधन दिया गया। इसके पश्चात विधायक प्रवीण पाठक द्वरा कार्यक्रम में मौजूद पार्षद पद के लिये अपनी दावेदारी  ठोकने आये संभावित प्रत्याशियों का परिचय लिया। जिसमें कई वार्डों से अलग-अलग लोगों द्वारा अपनी दावेदारी बताई गई। वार्ड क्रमांक 2 से श्रीमती सीमा तोमर जो उपस्थित नहीं थी, संगीता अग्निहोत्री, श्रीमती भूरी दण्डौतिया जिनकी जगह उनके पति आये और कहा कि उनका पैर फैक्चर हो गया। इस पर विधायक पाठक ने मजाकिया अंदाज में कहा कि लिस्ट में लिख दो पैर फैक्चर हो गया है डॉक्टर से फिटनेस सर्किफिकेट ले आना। इसके अलावा उर्मिला राठौर का नाम लिया लेकिन उनकी जगह उनके पति उपस्थित हुए। वार्ड क्रमांक 3 से श्रीमती रामवती जो उपस्थित नहीं थी उनकी जगह उनके पति उपस्थित हुए जिस पर उन्होंने उनके नाम के आगे क्रॉस लगा दिया, इसके बाद रिंकू कुशवाह का नाम सामने आया। वार्ड क्रमांक 5 से अरविंद सिकरवार, राजकुमार कुशवाह, फीकम सिंह कुशवाह, बृजलाल कुशवाह ने दावेदारी ठोकी। इसके बाद वार्ड क्रमांक 6 से श्रीमती रामरती जो उपस्थित नहीं हुई और बताने पर कहा गया कि गमी में गई हैं, इस पर विधायक द्वारा कहा गया कि भाई मुरैना में कितनी गमी हुई हैं ज्यादातर लोगों के न आने का कारण यही बताया जा रहा है। वार्ड क्रमांक  10 से श्रीमती रानी पचौरी, श्रीमती सुनीता कुशवाह, श्रीमती माया शर्मा जो मायके गई हुई थीं जिस पर विधायक ने कहा कि अगर मायके गईं हैं और टिकिट मिल गया तो बुलवा लोगे क्या। वार्ड क्रमांक 11 से श्रीमती ममता सिकरवार जो कार्यक्रम में नहीं थी और कहा गया कि वह घर पर हैं जिस पर विधायक द्वारा लिस्ट में लिखवा दिया कि घर पर हैं। वार्ड क्रमांक 12 से श्रीमती कमला देवी का नाम ही सामने आया। वार्ड 13 से सौरभ दण्डौतिया, शैलेन्द्र शर्मा, करन पाल सिकरवार ने दावेदारी दर्ज कराई। इसके साथ वार्ड 14 से गौरव यादव, राजाराम राठौर, रामवीर सिंह यादव ने दावेदारी दर्ज कराई। इस तरह 47 वार्डो में संभावित प्रत्याशियों द्वारा अपने वायोडाटा दिये गये जिनका नाम मंच से बोला गया। इसी बीच श्री पाठक द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष से मुस्कुराते हुए कहा कि अध्यक्ष जी जरा सुन लो, एक भी टिक अलग गलत हो गया तो झगडा हो जायेगा। 
कोई मायके, तो कोई गमी में गया
विधायक पाठक द्वारा जब मंच से पार्षद पद के लिये आये संभावित प्रत्याशियों के नाम बोले जा रहे थे तो उनकी जगह उनके संबंधी लोग ही उपस्थित दिखाई दिये और दावा ठोक रहीं महिला प्रत्याशी कार्यक्रम में उपस्थित ही नहीं हुईं। पूरे मंच व उपस्थित लोगों में ठहाकों का माहौल उस वक्त जम गया जब ज्यादातर लोगों का एक जैसा ही कारण महिला प्रत्याशी के उपस्थित न होने का बताया गया। जिसमें कई लोगों द्वारा बोला गया कि वह तो मायके गई हुई हैं तो कई लोगों द्वारा बताया गया कि गमी में गये हुये हैं। इस पर विधायक पाठक द्वारा अचंभित होकर पूछा गया कि भाई आज मुरैना में इतनी सारी गमी हुई हैं। किसी की तबियत ठीक नहीं थी तो किसी को चक्कर आ रहे थे। एक का तो कारण जानकर पूरे मंच पर हंसी ठहाका होने लगा। वह कारण था कि मंच पर जो नेताजी बैठे हैं वह रिश्ते में ससुर लगते हैं इस कारण से वह कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुईं। तो इस पर विधायक ने कहा कि बीजेपी में तो आपका कोई रिश्तेदार नहीं है अगर है तो बता दो नहीं तो पता चले कि ये वार्ड में वोट मांगने ही नहीं जा पायें। विधायक द्वारा कांग्रेस जिलाध्यक्ष से कहा गया कि जो लोग कार्यक्रम में मौजूद नहीं हैं उनके नाम के आगे क्रॉस साइन कर दिया जाये क्योंकि अगर पार्षद पद के प्रत्याशियों पर कार्यक्रम में उपस्थित रहने का समय नहीं है तो फिर चुनाव कैसे जीतेंगे।
विधायक पर भडका कार्यकर्ता
कार्यक्रम के बीच में जब एक संभावित महिला पार्षद के नाम की घोषणा की गई और उसकी जगह उनके संबंधी खडे हुए और उन्होंने न आने का कारण बताया गया विधायक द्वारा मजाकिया अंदाज में कुछ कह दिया जिस पर वह भडक गया और कहने लगा कि हम तो पिछले चार घंटे से आपका इंतजार कर रहे हैं। कार्यक्रम 1 बजे का था और आपकी उपस्थित इतनी लेट हुई है तो फिर वह क्या करती इंतजार करते-करते चलीं गई। इसके अलावा वह जोर-जोर से चिल्लाने भी लगे और कहा कि हम तो इतना कर भी रहे हैं लेकिन ज्यादातर पार्षद बिक जाते हैं और कई तरह के आरोप उसके द्वारा कांग्रेस पार्टी पर मंच के पास खडे होकर लगाये जाने लगे और उसनेे विधायक पाठक से कहा कि आपको इस तरह का मजाक नहीं करना चाहिए था। जिस पर विधायक पाठक द्वारा कहा गया कि मैं अनुशासन हीनता बर्दाश्त नहीं करूंगा मैं स्वयं अनुशासन में रहता हूं और आप सब लोगों से वही अपेक्षा रखता हूं। उन्होंने कार्यकर्ता के भडकने पर मंच से कहा कि मैं जो कर रहा हूं उससे कांग्रेस को नुकसान होगा क्या ? जिसको चिलचिलाहट हो रही है वह कांग्रेसी हो ही नहीं सकता।
विधायक ने बताया कमलनाथ का प्रपत्र
विधायक पाठक ने पार्षद पद या अध्यक्ष पद के दावेदार के लिये पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा बताये गये प्रपत्र के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जो व्यकित पार्षद का उम्मीदवार है उसे उसी वार्ड का निवासी होना आवश्यक होगा। दूसरा जिस वार्ड में जो आरक्षण हुआ उसमें अन्य आरक्षित व्यक्ति जाकर चुनाव न लडे। आरक्षण के अनुसार ही पहली प्राथमिकता रहेगी। जो कार्यकर्ता संगठन में ईमानदारी और निष्ठा से कार्य कर रहे हैं उन्हें ही टिकिट दिया जायेगा। वार्ड प्रभारी की समिति द्वारा जो नाम दिया जायेगा उस पर रायशुमारी करके कमलनाथ जी के पास पहुंचाया जायेगा उसमें सर्वे के आधार पर जो नाम सामने आयेगा उसे ही टिकिट दिया जायेगा। 
हमें बिकाऊलाल नहीं बल्कि टिकाऊलाल चाहिए : प्रवीण पाठक
कांग्रेस के पार्षद व अध्यक्ष पद के नामों की प्रक्रिया के दौरान ग्वालियर विधायक व मुरैना शहर के निकाय चुनाव प्रभारी प्रवीण पाठक ने कहा कि कांग्रेस में ऐसे लोग नहीं चाहिए जो चुनाव जीतकर लाखों करोडों में बिक जायें क्योंकि नई तरह की प्रथा बन गई है। पता लगा कि कांग्रेस से कोई पार्षद बना और रूपये देखकर बिक गया। टिकाऊलाल बनने के लिये उन्होंने कहा कि कुछ वार्ड ऐसे हो सकते हैं कि वार्ड में सक्षम प्रत्याशी न मिले और बाहर से प्रत्याशी लाना पडे तो इसके लिये जिलाध्यक्ष और विधायक को यह जिम्मेदारी लेनी पडेगी कि वह पार्टी छोडकर नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का टिकिट मांगने के लिये प्रत्याशी को पूर्णत: निष्ठावान व समर्पित होना अति आवश्यक होगा। क्योंकि अब पार्टी को बिकाऊलाल नहीं बल्कि टिकाऊलाल चाहिए। जो चंद रूपयों को देखकर पार्टी छोडकर न जाये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आज भी ऐसे कार्यकर्ता हैं जो पूरे 47 सीटों पर अपनी जीत हासिल कर सकते हैं। आज भी जिले के सभी गांवों में कांग्रेस का एक न एक कार्यकर्ता आपको मिल जायेगा। यह मेरा पूरा अटल विश्वास है कि हम सब मिलकर एक जुटता के साथ चुनाव लडेंगे तो सभी सीटें जीत जायेंगे। उन्होंने कहा कि अपनी सच्चाई को कांच में देखना सीखा क्योंकि सच्चाई को स्वीकार करना पडेगा और खुद की कमियों को दूर कर एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में कांग्रेस के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना पडेगा तब ही हमारी जीत सुनिश्चित होगी।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129