Responsive Ad Slot

Latest

latest

सीधी बस हादसे के चलते पटेल पार्क में सादगी से बहने लगी नेकी की दरिया

बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

/ by Vipin Shukla Mama
 मुख्य अतिथि पत्रकार आलोक एम इन्दोरिया ने की शुरुआत
- कलक्टर, एसपी ने पार्क घूमा और की सराहना
शिवपुरी। नगर में एक समय वीर सावरकर पार्क या फिर मुक्तिधाम ही हरियाली के लिये पहचान रखते थे लेकिन अब नपा के अधीन पटेल पार्क नम्बर एक पर है। इसकी भूमि से कुछ साल पहले कब्जा हटवाने की पहल पत्रकार अशोक अग्रवाल ने की थी। जिसके बाद उन्होंने 'ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन' की तर्ज पर पार्क को लगभग गोद ले लिया। नपा के काबिल लेकिन अफसरों के बंगलों पर बेगारी कर रहे माली इस पार्क में लाये गए। कुछ फंड नपा ने तो कुछ अशोक ने खुद या उनके मित्रों ने जुटाया। नतीजे में यहां हरियाली की चादर बिछ चुकी है। फूलों की बगिया महकती है। हर दिन सैलानी इतने आते हैं कि पार्क की पार्किंग व्यवस्था बनाने खुद अशोक को जतन करने पड़ते हैं। अब असल बात पर आते है। सभी जानते हैं कि कल बसंत पंचमी थी। अशोक ने प्लान किया था जरुरतमन्द लोगों को कम्बल, गर्म कपड़े, सादा कपड़े मुहैया कराए जाएं। इसके लिये उन्होंने नेकी की दरिया की शुरुआत की। कलक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश चन्देल को इसकी शुरुआत करनी थी लेकिन सीधी बस हादसे के चलते उन्होंने कार्यक्रम रद्द करते हुए केवल पार्क घुमा। हरियाली देखकर तारीफ की। 
सादगीपूर्ण तरीके से किया गया नेकी की दरिया का शुभारंभ
बसंत पंचमी के सुबह-सुबह मध्यप्रदेश के सीधी में हुए बस हादसे के कारण पटेल पार्क में समारोहपूर्वक शुरू की जाने वाली नेकी की दरिया के कार्यक्रम को पटेल पार्क विकास समिति ने सादगीपूर्ण तरीके से करने का निर्णय लिया। जिसके तहत कार्यक्रम अत्यंत सादगीपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया। नेकी की दरिया में जहां शिवपुरी वासियों ने बढ़चढक़र उनके स्वयं के लिए अनुपयोगी एवं जरूरतमंदों के लिए उपयोग में आ सकने वाली सामग्री भेंट की। वहीं लायंस क्लब शिवपुरी साउथ ने चिकित्सीय जांच में काम आने वाली सामग्री के अलावा तमाम वस्त्र एवं अन्य जरूरत की सामग्री भेंट की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पत्रकार आलोक इंदौरिया थे। उन्होंने अशोक की जमकर तारीफ की और पार्क विकसित करने पर होंसला बढ़ाया। अशोक ने उन्हें शॉल श्रीफल भेंट किया। अध्यक्षता नागरिक बैंक चेयरमैन एवं समाजसेवी पवन जैन ने की। वहीं लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के अध्यक्ष राकेश जैन प्रेम स्वीट्स और रोटरी क्लब शिवपुरी के अध्यक्ष जिनेश जैन ने विशिष्ठ आतिथ्य की भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में सीधी बस हादसे में असमय काल कवलित हुए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनिट का मौन रखा गया। नगर के अनेक लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। 
कलक्टर ने पार्क देखा तो तारीफ करते नहीं थके
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और एसपी राजेश सिंह चंदेल ने पटेल पार्क का भ्रमण किया। पार्क देखकर कलेक्टर बोले- अद्भुत है यह पार्क, कॉलोनीवासियों को साधुवाद। पटेल पार्क विकास समिति उन्होंने पटेल पार्क विकास समिति के सदस्यों के साथ-साथ कॉलोनीवासियों को भी इस पार्क को साफ, स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए साधुवाद दिया। पटेल पार्क विकास समिति के संरक्षक अशोक अग्रवाल ने सभी अतिथियों को पटेल पार्क का क्रमश: निरीक्षण कराया। सर्वप्रथम उन्होंने पटेल पार्क में प्रवेशद्वार पर निर्मित अशोक वाटिका दिखाई जिसे अशोक वाटिका की तर्ज पर बनाया गया है। यहां बच्चों को आकर्षित करने के लिए खरगोश, बतख, कबूतर के साथ-साथ गिनीपिग भी रखी गईं हैं। साथ ही रंगबिरंगी चिडिय़ा बच्चों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। इसी दौरान उन्होंने पटेल पार्क में लगे फुब्बारे, सवरी वाटिका, क्षीर सागर में विष्णु भगवान, एक्युप्रेशर ट्रेक सहित चिल्ड्रन जोन का निरीक्षण कराया। श्री अग्रवाल ने उन्हें यह भी बताया कि यहां जो हरियाली है वह आसपास रहने वाले लोगों के साथ-साथ विभिन्न समाजसेवी संगठनों की देन है। पटेल पार्क की व्यवस्थाएं व साफ सफाई देख सभी अतिथिगण काफी प्रसन्न नजर आए। अंत में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने नेकी की दरिया को भी देखा और वहां की गई व्यवस्थाओं को न सिर्फ सराहा, बल्कि कहा कि पीडि़त मानवता की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। वहीं एसपी राजेश सिंह चंदेल ने भी यहां की व्यवस्थाओं को सराहते हुए कहा कि वे यह पार्क और यहां की व्यवस्थाओं को देखकर चकित हैं। इस दौरान कलेक्टर ने पटेल पार्क विकास समिति की बुजुर्ग मण्डली से चर्चा कर उन्हें इस पार्क के सुंदर रखरखाव के लिए साधुवाद दिया।
जरूरतमंद बच्चे को भेंट की साइकिल
पटेल पार्क घूमने आने वाले एक जरूरतमंद छोटे बच्चे की साइकिल विगत दिनों पटेल पार्क के बाहर से गुम हो गई थी। बच्चे के परिवार की माली हालत को ध्यान में रखते हुए पटेल पार्क विकास समिति की ओर से उस बच्चे को एक नई साइकिल भेंट की गई। पटेल पार्क के संरक्षक सदस्यों में से एक लेखी द्वारा पटेल पार्क हॉल के बाहर के टीनशेड बरामदे में पंखे लगाने के लिए पटेल पार्क विकास समिति को 5100 रूपए भेंट किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129