जोधपुर। क्षेत्र के सालवा कला स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा की ओर से दईकड़ा गॉव निवासी एक महिला की मृत्यु पर उसके पति को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत शुक्रवार को दो लाख रुपए का चैक प्रदान किया गया।
एसबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक जितेंद्र खोजा ने बताया कि क्षेत्र की दईकड़ा गांव निवासी महिला बेबी पत्नी बुधाराम ने 330 रुपए सालाना प्रीमियम पर बैंक के माध्यम से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत बीमा करवाया था। जिसके कुछ समय बाद ही उसकी मृत्यु हो गई थी। जिस पर एसबीआई बैंक की सालवा कला शाखा की ओर से उसकी बीमा पर दो लाख रुपए का क्लेम पारित किया और इसका चैक शुक्रवार को शाखा प्रबंधक जितेंद्र खोजा ने मृतका के पति बुधाराम को सौंपा। इस मौके पर बैंक के कैशियर सुरेन्द्र सोलंकी, अभिषेक चौधरी, राजूराम व यूथ बोर्ड जोधपुर के पूर्व डायरेक्टर खेताराम भांभू सहित कई लोग मौजूद थे। इस मौके पर बैंक के अधिकारियों ने उपस्थित ग्रामीणों से भी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत 330 रुपए के सालाना प्रीमियम अथवा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 12 रुपए के सालाना प्रीमियम वाली बीमा योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें