खनियाधाना। (अशोक कुमार राजपूत की रिपोर्ट) खनियाधाना शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 स्थित शाला परिसर में विद्या की देवी मां सरस्वती की विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा कर मंदिर बनवाया गया है। माता सरस्वती की प्राण प्रतिष्ठा एवं अनावरण बीआरसी मुकेश पटेरिया ने अपने निर्देशन में करवाया और स्वागत भाषण बी ई ओ सूर्यवंशी ने दिया। इस कार्य को क्रांतिकारी बताया और विधायक द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना की। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि संजू शर्मा ने कहा कि जो पौधा लगाया था वह पेड़ बन गया है और अन्य लोगों को संस्कार दे रहा है इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक केपी सिंह कक्काजू ने कहा की विद्यालय परिसर का इतना अच्छा वातावरण सराहनीय है एवं शासकीय स्कूलों को यदि प्रतिस्पर्धा में रहना है क्योंकि प्रतिस्पर्धा का युग है अशासकीय स्कूलों जैसी सुविधाएं देना होगी शिक्षकों को पढ़ाना होगा। शासन लाखों करोड़ों रुपए का बजट शिक्षा पर खर्च करती है और उसका लाभ लोगों को मिले यह आवश्यक है। जो लोग धनवान होते हैं वह तो अशासकीय स्कूलों में अपने बच्चों का अध्यापन कराते हैं परंतु जो निर्धन है उनके लिए शासकीय स्कूल ही सहारा होते हैं ऐसे में अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कार देने वाले शिक्षक प्रशंसनीय हैं कुछ शिक्षकों ने तो ना पढ़ाने की कसम खा रखी है ऐसे शिक्षकों पर ध्यान ना दें बल्कि जो लोग जहां हैं वहां क्या अच्छा कर सकते हैं इस पर विचार करना चाहिए यही हमारी सबसे बड़ी श्रद्धा होगी शिक्षा को राजनीति से दूर रखना चाहिए इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद वर्मा ने विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षकों का विधायक जी के कर कमलों से सालों श्रीफल देकर सम्मान कराया एवं सभी शिक्षकों को अपने अनुभवों के आधार पर विद्यालय से जोड़ने का आवाहन किया कार्यक्रम के अंत में परवेज खान और अरविंद वर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए सभी लोगों को भोजन प्रसादी ग्रहण करने का आवाहन किया अंत में सभी ने भोजन प्रसादी ग्रहण कर भंडारे का आनंद लिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से बी ई ओ सूर्यवंशी सीएमओ हरिराम यादव टीआई आलोक भदोरिया एसआई शर्मा जी बीआरसी मुकेश पटेरिया आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें