शिवपुरी। पेंचक सिलाट (मार्शल आर्ट) की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता देवास में जिला शिवपुरी के खिलाड़ियों ने 25 मैडल जीत कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन हुआ।
जिला पेंचक सिलाट (मार्शल आर्ट) संघ शिवपुरी की अध्यक्ष श्रीमति रंजना देवी डाण्डे ने जानकारी देते हए बताया कि देवास में दिनांक 13 से 14 फरवरी 2021 को मध्यप्रदेश पेंचक सिलाट संघ की छठी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लगभग 15 – 16 जिलों ने भाग लिया | इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला शिवपुरी की टीम कोच – हितेंद्र सिंह डाण्डे के साथ 12 फरवरी को देवास रवाना हुई शिवपुरी जिले के दीम में स्टेट प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते हुए टेंडिंग टुंगल इवेंट में 25 मैडल जीते | 10 गोल्ड मैडल, 08, सिल्वर मैडल तथा 07 ब्रोंज़ मैडल जीते | शिवपुरी के खिलाडियों को सफलता प्राप्त करने पर मध्यप्रदेश पेंचक सिलाट संघ के अध्यक्ष श्री अबरार सर, महासचिव श्री अभय श्रीवास सर ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी |
विजेता खिलाडियों के नाम – बालक बालिका वर्ग में - - इवेंट टेंडिंग और टुंगल में – ललिता रजक – गोल्ड-सिल्वर, अनन्य श्रीवास्तव – गोल्ड –गोल्ड, रिधिमा डाण्डे – गोल्ड-सिल्वर, निविदिता सेजवर – गोल्ड-सिल्वर, शौर्यजीत सिंह चौहान – गोल्ड-सिल्वर, आदित्य श्रीवास्तव – गोल्ड, करण रजक – गोल्ड-सिल्वर, अंकिता सिंह – गोल्ड, कुलदीप शाक्य – सिल्वर, पवित्र महोविया – सिल्वर, अंशिता सिंह – सिल्वर-ब्रोंज़, मो. जैद राईन - गोल्ड-सिल्वर, कुनाल रजक – ब्रोंज़-सिल्वर, रोहित रजक – ब्रोंज़, समीर प्रजापती – ब्रोंज़, रामकुमार मांझी, अरिहंत सिंह भदोरिया ने भी अपनी जुझारू फाइट का प्रदर्शन किया | जिला शिवपुरी के खिलाडियों को विजय होने पर जिला कहल अधिकारी श्री एम. के. धोलपुरी सर, तात्या टोपे फिजिकल कोलेज के प्राचार्य श्री जगदीश मखमाना सर, सपोर्ट ऑफिसर सलामत सर, शकील खान सर एवं जिला युवा कराटे संघ से कुलदीप डाण्डे, दीपक श्रीवास, तरुण झा, निहफत परवीन, राज राठौर इत्यादि एवं समस्त शहरवासियों ने बधैया एवं खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामनाएँ की |

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें