शिवपुरी। नगर के जिला अस्पताल के समीप लोगों को रोटी बनाकर देने के बदले मिलने वाली चंद राशि से अपना जीवन बसर करने वाली जिस वृद्धा को
बीते रोज बुलडोजर चलाकर हटाया गया था। उसे मंत्री यशोधरा राजे, एसपी राजेश चन्देल की पहल पर अस्पताल के पास रोटी बनाने की जगह मिल गई। वह अपना कारोबार फिर कर सकेगी। उसका स्टोल हटने के बाद से रो रोकर बुरा हाल था। उसे कल दूसरी बार तात्याटोपे के पास से हटा दिया गया था। मदाखलत दस्ता बुलडोजर लेकर यहां पहुंचा था और अतिक्रमण हटाने के नाम पर इस महिला की रोजी रोटी छीन ली थी। बता दे की नगर को स्वच्छ ओर अतिक्रमण मुक्त बनाने के नाम पर नगरपालिका एवं यातायात पुलिस ने 65 वर्षीय महिला को अस्पताल के पास अग्रसेन चौक किनारे से कल हटाया था। रेखा यादव 40 सालो से एक छोटी सी स्टॉल में रोटी बनाकर, बेचकर अपना एवं अपने बीमार पति का भरण पोषण कर रही थी। बीते रोज नपा ओर यातायात पुलिस ने इस महिला की आजीविका पर बुलडोजर चला दिया तब मामा का धमाका डॉट कॉम ने खबर लगाई और जागरूक मंत्री, एसपी ने पहल कर अम्मा के मुख पर खुशी लौटा दी। इस मामले की नगर में तीखी प्रतिक्रिया हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें