शिवपुरी। थर्टी फाइव बटालियन एनसीसी शिवपुरी द्वारा आयोजित पांच दिवसीय एटीसी कैंप के चौथे दिन सीएचएम अरविंद सुखविंदर द्वारा कैडेटों को पॉइंट 22 राइफल तथा एसएलआर से फायर करने का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही सीएचएम मुथप्पा सूबेदार कुलविंदर बीएचएम लखबीर द्वारा सी परीक्षा के कैडेट्स को डीएसटी तथा गार्ड परेड का प्रशिक्षण दिया गया।
डिफेंस ऑर्गेनाइजेशन के बारे में दी जानकारी
लंच के बाद लेफ्टिनेंट गजेंद्र कुमार सक्सेना द्वारा सिविल डिफेंस ऑर्गेनाइजेशन के बारे में कैडेटों को बताया कि किस प्रकार यह ऑर्गेनाइजेशन युद्ध के दौरान समाज के लिये क्या क्या कार्य करता है।
सूबेदार नीतू और प्रियंका ने दिए टिप्स
शाम के सत्र में यातायात प्रभारी सूबेदार नीतू अवस्थी तथा सूबेदार प्रियंका घोष द्वारा कैडेट्स को यातायात संबंधी नियम बताए गए तथा हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन चलाने एवम कार में सीट बेल्ट बांध कर ही वाहन चलाने में समझदारी तथा दुर्घटना से बचाव की जानकारी दी। सूबेदार नीतू अवस्थी व प्रियंका घोष ने कैडेटों को बताया कि कभी भी नशे की हालत में वाहन नहीं चलाना चाहिए तथा दो पहिया वाहनों पर कभी भी तीन सवारी बैठाकर वाहन नहीं चलाना चाहिए। वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए, मोबाइल इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। कैंप के दौरान सिविल स्टाफ लेखापाल राजेंद्र रजक नरेंद्र सिंह व अन्य स्टाफ का भी उल्लेखनीय योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें