शिवपुरी। कल 22 फरवरी को स्काउट एवं गाइड के संस्थापक लार्ड वेडन पावेल एवं लेडी वेडन पावेल का जन्मदिवस है, जिसे सभी विचार दिवस के रूप में मनाते हैं। इस वर्ष भी भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ शिवपुरी द्वारा कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जा रहा हैं। इसमे सभी संस्था के स्काउटस, गाइडस, रोवर्स, रेंजर्स Tatya Tope ओपन एवं हेड क्वार्टर ओपन के रोवर्स रेंजर्स और स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टेन की उपस्थिति अनिवार्य हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता तरुण अग्रवाल जिला मुख्य आयुक्त स्काउट जिला शिवपुरी करेंगे एवं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार पांडेय Deepak Kumar Pande एवम् विशिष्ट अतिथि डीआर करण डीपीसी शिवपुरी मनोज निगम विकास खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह तोमर जिला क्रीड़ा अधिकारी एवं श्री अंगद सिंह तोमर BRCC शिवपुरी रहेंगे। कार्यक्रम मुन्नालाल शर्मा जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट एवं अशोक चौधरी जिला कोषाध्यक्ष स्काउट के मार्गदर्शन में एवं बृजेंद्र भार्गव कुल्लू एवं मनोज शर्मा सुरवाया के सहयोग से आयोजित किया जावेगा। सर्व धर्म प्रार्थना का दायित्व हजारिलाल धाकड़ ALT कपिल सिंह सिसोदिया Pre.ALT एवं मुकेश सिंह कुशवाह DOC शिवपुरी की ओर रहेगा। कार्यक्रम की व्यवस्था एवं जलपान कमल कान्त कोठारी जिला सचिव शिवपुरी की ओर रहेगी। स्थान जिला मुख्यालय स्काउट माधव चौक शिवपुरी समय सुबह 9 बजे। सभी को यूनिफॉर्म में आना अनिवार्य हैं। निवेदक
mukesh सिंह कुशवाहा, डी ओ सी scout जिला शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें