शिवपुरी। सभी जानते हैं कि बारिश में सिंध का कहर सबसे अधिक गोरा टीला इलाके में टूटता है। नदी उफान पर आती है तो सैकड़ों ग्राम का आवागमन थम जाता है। यह वही ग्राम भी है जहाँ साल 2010-11 में सिंध के अचानक उफान के बीच 11 ग्रामीण फंसकर रह गए थे। तब यूपी इलाहाबाद से हेलीकॉप्टर लाया गया था और ग्रामीण बाढ़ के बीच से निकाले गए थे। इन्ही ग्रामो के पास से गुजरी सिंध के पुलों की ऊंचाई बढाकर निर्माण कराने के नाम पर कई नेता भी कोलारस से विधायक बनते रहे लेकिन ग्रामो की किस्मत से सिंध की विभीषिका कभी कम नहीं हुई। खैर अब विधायक वीरेंद्र रघुवंसी लगातार विकास के कार्यो में जुटे नजर आ रहे हैं। टारगेट वेस से काम करने के चलते उनसे लोगों को उम्मीद भी है। फिलहाल बात गोरा टीला ग्राम की इसलिए की जा रही है कि यहां के ग्रामीण पेयजल की समस्या से जूझ रहे है। टीला ग्राम के सभी हैंडपंप खराब पड़े होने की जानकारी सामने आई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें