भौंती पुलिस की बड़ी कार्यवाही अबैध रेत ले जा रहे दो टैक्टर किये जप्त
भौंती। (अशोक राजपूत की रिपोर्ट)
शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में भौंती थाना प्रभारी पूनम सविता ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बिना रॉयल्टी के अबैध रूप से रेत ले जा रहे दो टैक्टर और ट्राली को जप्त किया जबकि दोनों टेक्टरों के ड्राइवर मौका पाकर भाग गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर के द्बारा सूचना प्राप्त हुई कि आसपुर गांव में महुअर नदी से लगातार कुछ माफियाओं द्बारा लगातार अबैध रूप से रेत निकाली जा रही हैं जिस पर भौंती थाना प्रभारी पूनम सविता एवं खोड़ चौकी प्रभारी उप निरीक्षक आर एस चौहान द्बारा दबिश दी तो उक्त टेक्टर बिना रॉयल्टी के अबैध रूप से रेत भरकर ला रहे थे जब उन्हें रोका तो ड्राइवर मौका पाकर भाग गए
उक्त दोनों टेक्टरों को पुलिस ने जप्त कर टेक्टर मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है इस पूरी कार्यवाही से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें