
खनियाधाना जनपद पंचायत में दिव्यांग चयनित शिविर संपन्न
(अशोक कुमार राजपूत की रिपोर्ट) खनियाधाना। जनपद पंचायत खनियाधाना के अंतर्गत ALIMCO के सौजन्य से दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान 101 ग्राम पंचायतों एवं नगर के कुल 332 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया जिनमें 40 मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल 60 ट्राईस्किल 15 व्हीलचेयर तीन हियरिंग एड 10 स्मार्टफोन 50 बैसाखी 8 मानसिक किट 45 आर्टिफिशियल लिम्ब्स के लिए दिव्यांग चिन्हित किए गए उपरोक्त कार्यक्रम में जबलपुर की टीम जिला चिकित्सालय शिवपुरी की टीम डीडीआरसी शिवपुरी की टीम जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रामनारायण भार्गव खनियाधाना जनपद के सीईओ आर प्रसाद गोरछिया समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी नितिन कुमार गुप्ता विधायक प्रतिनिधि संजय शर्मा खंड पंचायत अधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता खनियाधाना जनपद के कर्मचारी पत्रकार बंधु आदि उपस्थित थे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें