Responsive Ad Slot

Latest

latest

'सैकड़ा हुआ पैट्रोल' तो 'सोशल प्लेटफार्म पर' 'दूल्हे' से लेकर 'पीएम मोदी' तक 'ट्रोल'

रविवार, 21 फ़रवरी 2021

/ by Vipin Shukla Mama
दिल्ली। कहते हैं वक्त घूमकर कभी कभी उसी चौराहे पर आ जाता है जहां से गुजर चुका होता है। ये हम इसलिए कह रहे हैं कि पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो इन दिनों सुखियाँ बटोर रहा है। जब से पेट्रोल सैकड़ा हुआ तब से सोशल प्लेटफार्म पर लोग तरह तरह से कमेंट करने में जुटे हुए हैं। कोई दूल्हे की शादी में पैट्रोल गिफ्ट देकर वीडियो में हिट हो गया है तो कोई पीएम मोदी के पुराने वीडियो के साथ कमेंट कर रहा है कि पीएम मोदी जी आप और किसी की न सुने खुद की ही सुन लीजिए। दरअसल पीएम का बायरल पुराना वीडियो उन दिनों का है जब बीजेपी नहीं देश मे यूपीए की सरकार थी। पेट्रोल के दाम बढ़ाये जाने के बाद मोदी जी ने कहा था कि दाम कम लीजिये इससे महंगाई बढ़ेगी। बात पुरानी है लेकिन हालात एक बार फिर वही हैं जब पेट्रोल मेंहंगा हो गया है। आप लोग आनंद लीजिये पीएम के पुुराने वीडियो का।
वैसे यूपी एमपी में 10 रुपये का अंतर क्या है ये ?
किसी भी विषय को पॉजिटिव निगेटिव दोनों नजर से देखा जाता है। फिलहाल देश की हर स्थिति का मूल्यांकन देश भक्ति के साथ हो रहा है। लेकिन कोई बताएगा कि एक देश के पड़ोसी दो राज्यों में जहां बीजेपी की ही सरकार हैं। वहां 10 रुपये अंतर से डीजल, पेट्रोल क्यो बिक रहा है ? 
पान हो गया 20 का
अब आप कहँगे पान जरूरी है क्या ? खाना छोड़ दीजिये। हम खाने या न खाने पर बहस नहीं कर रहे बल्कि ये बताना चाहते हैं कि पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामो का असर बाजार में होने लग गया है। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के फेमस पान विक्रेता कल्ला के यहां शनिवार से मीठा पान 20 रुपये का हो गया है। नगर में सभी जगह यही दाम करने की तैयारी है। खाने के तेल के दाम 1200 से बढ़कर 2000 प्रति टीन तक हो गए हैं। बात बहस की नहीं बात अत्यावश्यक वस्तुओं के भाव नियंत्रण की है। पेट्रोल, डीजल, गैस तीनो के ही दाम बेलगाम और इधर आवाम परेशान। 
ये है दूल्हे को पेट्रोल गिफ्ट करते लोग
देश इन दिनों कोरोना मंदी के साथ साथ, ईंधन की लगातार बढ़ती कीमतों की मार झेल रहा है।
पेट्रोल, डीजल, एलपीजी आदि के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। आम आदमी की जेब पर सीधा असर हो रहा है। ऐसे में तमिलनाडु (Tamilnadu) की एक शादी में दूल्हा और दुल्हन को जो तोहफा मिला वह बढ़े दाम पर किसी तमाचे से कम नहीं है। ये तो सभी जानते हैं कि ईंधन की लगातार बढ़ती कीमतों ने सबकी हालत खस्ता कर दी है, ऐसे में कुछ मेहमानों ने दूल्हा और दुल्हन को गिफ्ट में पेट्रोल की कैन, एक गैस सिलेंडर और प्याज दे डाले। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि कैसे तमिलनाडु की एक शादी में दूल्हा और दुल्हन को किसी ने पेट्रोल (Petrol) की एक कैन, किसी ने एक गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) तो किसी ने प्याज (Onion) उपहार में दे दिए हैं। शादी के दौरान, क्रॉकरी, नगदी, फूलों का गुलदस्ता आदि देते हुए तो सुना था, लेकिन पेट्रोल की कैन, एक गैस सिलेंडर और प्याज पहली बार किसी को देते हुए देखा है। ऐसा तमिलनाडु की एक शादी में हुआ है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है और लोग जमकर इसे शेयर कर रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दूल्हा और दुल्हन मेहमानों के साथ स्टेज पर खड़े हैं और मेहमानों के हाथ में पेट्रोल की कट्टी है। ये गिफ्ट देकर आसपास खड़े सब लोग चौंक गए और खुद दूल्हा और दुल्हन मुस्कुराने से रोक नहीं पाए। वीडियो में वे सारे स्टेज पर साथ में खड़े होकर पोज देते भी नजर आ रहे हैं। 

इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है जिसने कैप्शन में लिखा- ‘तमिलनाडु की एक शादी में दूल्हा और दुल्हन को गिफ्ट में पेट्रोल, गैस सिलिंडर और प्याज मिला है।’ इस वीडियो क्लिप को देखकर सभी लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129