मध्यप्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारियों की बैठक कलेक्टोरेट परिसर शिवपुरी में प्रांतीय सयोजक नासिर अली खान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें जिले के सम्मनित पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भाग लिया बैठक का संचालन सुशील दिक्सित आयुर्वेद द्वरा किया गया।संयोजक सदस्य सुरेश सिंह जादोन्न ने भोपाल में 13 14 मार्च में आयोजित होने वाली बैठक की जानकारी दी चतुर्भुज शर्मा शिक्षा विभाग के द्वारा मंत्रलय के समान समयमान वेतनमान के लिये उच्च न्यायालय में याचिका दायर कराये जाने पर जोर दिया जिसकी सभी ने सहमति व्यक्त की जिसके लिए ज्ञापन देने की कारवाही की जावेगी ।
देवास में लिपिक के साथ हुई घटना की निंदा की गई जिसमें सभी सदस्यों की उपस्थिति में सांसद प्रतिनिधि के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिये भी कलेक्टर महोदय के माध्यम से ज्ञापन दिया जाएगा जिसमें सभी की उपस्थितिअति आवश्यक हैं । भोपाल में आयोजित की जा रही बैठक में सभी की सहमति और एजेंडे पर विचार विमर्श किया जाकर अपनी वेतन विसंगति की मांग पर तथा समयमान वेतन की मांग पर शिवपुरी जिले के साथी भोपाल में अपना पक्ष रख सके और आगामी आंदोलन में अपनी सहभागिता निभाए यह बात कोषालय के अरुणेश रमन शर्मा द्वरा रखी गयी संघ की आगामी बैठक पुनः इसी स्थान पर 7 मार्च को रखी गयी जिसमे भोपाल की बैठक के लिए विस्तार से चर्चा की जावेगी ।।
उक्त बैठक में शिक्षा विभाग कोषालय जल संसाधन आदिम जाति कल्याण विभाग आयी टी आई आयुर्वेद कलेक्ट्रेट पी डब्ल्यू डी कृषि पी एच ई आदि विभागों के लिपिक कर्मचारी उपस्थिति थे। नासिर अली खान प्रांतीय संयोजक सुरेश सिंह जादोन्न प्रांतीय संयोजक सदस्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें