शिवपुरी। बड़े शहरों की तर्ज पर नगर में गले से झपट्टा मारकर सोने की चेन खींचने का प्रयास शुरू हो गया है। बीती रात नगर के आर्य समाज रोड निवासी दीपक जैन की चेन छीनने की कोशिश की गई। गनीमत रही पल्सर सवार युवक का हाथ जैन के गाल पर पड़ा जिससे चेन बाल बाल बच गई। करीब 1 लाख कीमत की यह चेन छीनने की कोशिश व्यस्त इलाके आर्यसमाज मन्दिर और इलाहाबाद बैंक के पास रात 10.20 पर एक 20 साल के युवक ने की। मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को देते हुए जैन ने बताया कि वे रोजाना की तरह पत्नी के साथ रात को नगर की प्रमुख सड़को पर घूमने निकलते हैं। शनिवार रात जब वे कोतवाली रोड, कोर्ट रोड, धर्मशाला रोड, न्यू ब्लॉक होकर जब अपने घर आर्य समाज रोड की तरफ बढ़े। इलाहाबाद बैंक के पास पहुंचे तभी एक पल्सर सवार युवा उनके पास से गुजरा जिसने चेन खिंचने झपट्टा मारा। लेकिन हाथ जैन के फेस ओर ग़ल पर पड़ा तो जैन सम्हले ओर चिल्लाए, युवक फरार हो गया। वह और उनकी पत्नी अचानक हमले से बुरी तरह घबरा गए। जैन ने बताया कि करीब 20 साल का लग रहा युवक पीली, काली टी शर्ट पहने था। नीले रंग की बाइक के सीधे हाथ के हैंडल पर एक थेला भी लटका था। अंधेरे में नम्बर नजर नही आया। जैन ने उचित कार्रवाई की बात पुलिस से कही।
आप भी रहिये संभलकर
कोरोना के बाद बेरोजगारी बढ़ी है, युवाओ की नोकरी छिन गई है। शोक बड़े हैं इसलिए उन्हें पूरा करने वाले कुछ तत्व उन दिनों सभी जगह सक्रिय हैं। इसलिए सतर्क रहिये। महंगे सोने को लॉकर में रखिये। ज्यादा देर रात घर से अकेले न निकलिए। पुलिस के सीसीटीवी लगभग चौराहों पर लगे हैं कोशिश कीजिए ऐसी जगह पर जाया कीजिये। अंधेरे वाले इलाकों से मत जाइये। घटना हो भी जाये तो तत्काल डायल 100 को कॉल कीजिये। कंट्रोल रूम के नम्बर लगाइए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें