-प्लोग रन एवं साइकिलिंग द्वारा
सुंदर शिवपुरी और स्वच्छ शिवपुरी बनाने वक्ताओं ने प्रकट किये विचार
-वाॅल आटर्स पेटिंग एवं पिकेटिंग (skating) कार्यक्रम कल
शिवपुरी। ईस्टर्न हाईट्स पब्लिक स्कूल शिवपुरी एवं स्पोर्टिज्जा लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में नगर पालिका परिषद शिवपुरी के सहयोग से स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 अंतर्गत दो दिवसीय ‘‘क्लीनअप ड्राईव डेस’’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज प्लोग रन एवं साईकिलिंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी गोविंद प्रसाद भार्गव द्वारा साइकिलिंग एवं प्लोग रन रैली को सिद्धेश्वर मेला ग्राउंड से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पोलो ग्राउंड पहुंची जहां स्वच्छता शपथ एवं राष्ट्रगान के साथ रैली का समापन किया गया।
कार्यक्रम में ईस्टर्न हाईट्स पब्लिक स्कूल के संचालक सुबोध अरोरा एवम् प्राचार्य नीलम अरोरा, स्पोर्टिज्जा लिमिटेड कंपनी के जिला प्रभारी एवं योगा मैन ऑफ मध्य प्रदेश राहिल खान, रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा कुसुम ओझा, रोटेरियंस सर्वेश अरोरा, सुबोध अरोरा, अजय बिंदल, जिनेश जैन दुष्यंत गोयल, राजेश जैन, गिर्राज ओझा, विकास अग्रवाल दिलीप बैश्य, राखी जैन, कविता बिंदल, सरिता गोयल, भारती जैन, वॉल आर्ट के सलमान खान सहित बड़ी संख्या में ईस्टर्न हाइट्स स्कूल के छात्र-छात्राएं एवम् आम नागरिक आदि उपस्थित थे। इस मौके पर शहर के विशिष्ट नागरिक एवं मुख्य अतिथि द्वारा सुंदर शिवपुरी एवं स्वच्छ शिवपुरी बनाने के संबंध में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। शहर में स्वच्छता के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जेबा खान एवं मेघव पुजारी द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें