खनियाधाना वन विभाग टीम की बड़ी कार्रवाई
खनियाधाना। (अशोक राजपूत की रिपोर्ट) क्षेत्र में बढ़ते अवैध उत्खनन के मामलों के बीच पिछोर रेंजर अनुराग तिवारी तथा खनियांधाना में डिप्टी रेंजर रवि शंकर पटेरिया ने अवैध उत्खननकर्ताओं पर लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहै है आज फिर पिछोर रेंजर अनुराग तिवारी के मार्गदर्शन में डिप्टी रेंजर रविशंकर पटेरिया ने रविवार को दो ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त करते हुए प्रकरण दर्ज किया है। वन विभाग की टीम को प्राप्त सूचना के आधार पर सब रेंज खनियांधाना की बीट बिलैया दांत बुधना नदी से कोपरा मिट्टी , बजरी का अवैध उत्खनन करते हुए दो ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किया। वन विभाग के अमले को देखकर आरोपित मौके पर ही ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भाग गए जिसको पकड़कर सब रेंज परिसर खनियांधाना में लाकर रखा गया। जब्त की गई ट्रैक्टर ट्रॉली पर तथा आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई में डिप्टी रेंजर रवि शंकर पटेरिया के साथ कुलदीप सिंह गौर वनरक्षक, केशवदास झा, अवधेश सिंह, प्रशांत दांगी की भी अहम भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें