शिवपुरी। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कोंग्रेस गंभीर नजर आ रही है। परिणाम का ऊँट किस करबट बैठेगा यह तो दूर की बात है लेकिन नगरीय निकाय चेहरों की बाजीगिरी से होते हैं इसलिए यह कहा जा सकता है कि कमलनाथ, केपी सिंह और श्रीप्रकाश शर्मा की सेना फ़िलहाल रेस में बीजेपी से आगे है। दूसरी बार कल कोंग्रेस नपाध्यक्ष सहित पार्षदों के लिये मंथन करने जा रही है। इसमें योग्य प्रत्याशियों के चयन, आवेदन, शक्ति परीक्षण की झलक देखने को मिल सकती है। जिला कांग्रेस कार्यालय प्रभारी महामंत्री चंद्रकांत शर्मा एवं राजेश बिहारी पाठक ने बताया कि
शिवपुरी नगरीय निकाय के अध्यक्ष एवं पार्षद प्रत्याशी रायशुमारी की दूसरी दफा बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय गुना बाईपास पर कल 23 तारीख को 11 बजे से होगी। चयन समिति की बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं चयन समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा के साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस से पर्यवेक्षक प्रभारी महाराज सिंह पटेल सह प्रभारी राजकुमारी रघुवंशी एवं सह प्रभारी नरेश सिंह कुशवाह के साथ महिला कांग्रेस अध्यक्ष, युवक कांग्रेस अध्यक्ष, सेवादल अध्यक्ष, एनएसयूआई अध्यक्ष व सभी समिति के सदस्य रायशुमारी में भाग लेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा ने अध्यक्ष पद एवं पार्षद पद के सभी प्रत्याशियों से समिति के सामने प्रत्यक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने की अपील की है जिससे उचित निर्णय हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें