शिवपुरी। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ प्रांताध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने केंद्रीय प्रबंध समिति की अनुशंसा पर सरल, सौम्य, जुझारू जिले में कार्यरत कर्मचारी अरविंद कुमार जैन को संघ का उप प्रांताध्यक्ष मनोनीत किया है । श्री जैन को यह उपलब्धि निरंतर संगठन हित में किए जा रहे सार्थक प्रयासों के दृष्टिगत प्रदान की गई है ।अरविंद कुमार ने छोटे कर्मचारियों के हित संवर्धन हेतु समुचित कार्य करते रहने का संकल्प व्यक्त किया है। श्री जैन को उप प्रांताध्यक्ष मनोनीत होने पर जिले के विभिन्न कर्मचारी संगठनों समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने बधाई प्रेषित की है ।बधाई देने वालों में समग्र शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष के. के. भार्गव, सर्वेश्वर दयाल श्रीवास्तव, परसादी लाल आर्य, मुकेश भार्गव, आधार सिंह यादव, राकेश मिश्रा, राकेश दुबे,श्याम सुंदर शर्मा, हरिओम ओझा, प्रद्युम्न भार्गव अखिलेश शर्मा, पवन शर्मा, कृष्ण कुमार भार्गव आदि हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें