जानकी सेना संगठन का टीला की गढ़ी में हुआ 338वा भव्य आयोजन
- सात आदिवासी भाईयों ने ली नवीन सदस्यता
शिवपुरी। जानकी सेना संगठन का
338वा भव्य आयोजन आज शनिवार को संगठन के सक्रिय सदस्य विक्रम सिंह चौहान के निज निवास ग्राम टीला चक्क की गढ़ी में भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। जहाँ संगठन के सैकड़ों सदस्य शामिल रहे।यहीं सभी सदस्यों को भोजन प्रसादी कराई गई एवं संगठन के घर घर श्रृंखला के 47 वे भव्य आयोजन में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से संगठन के संरक्षक ,वरिष्ठ, सदस्य मित्र शामिल हुए। विशाल भव्य आयोजन के लिए आयोजक महोदय एवं श्रंखला में शामिल सदस्यों का बहुत बहुत साधुवाद धन्यवाद करते है।
वरुण प्रताप सिंह चौहान, प्रतिपाल सिंह बुंदेला, बरजोर सिंह गुर्जर, कल्याण सिंह धाकड़, सुल्तान सिंह धाकड़, गुलाब सिंह धाकड़, उम्मेद सिंह रावत, धर्मेंद्र सिंह चौहान।
संगठन से पहलीवार जुड़े आदिवासी भाई सीताराम आदिवासी, रामदास आदिवासी, सुरेश आदिवासी, पहलवान आदिवासी, गोदन आदिवासी, मनीराम आदिवासी, हीरा आदिवासी सहित सभी सम्मानीय सदस्यों का संगठन में हार्दिक स्वागत वंदन अभिनंदन।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें