शिवपुरी। नगर में पेयजल के लिये लोग परेशान हो रहे हैं। कलक्टर कोठी से लगी सरकारी नर्सरी, शिव कोलोनी, पुरानी शिवपुरी का रामपोर दरवाजा पेयजल के लिये परेशान हैं लेकिन दूसरी तरफ मड़ीखेड़ा योजना के प्रभारी की लापरवाही के नमूने हम रोज आपके बीच लेकर आ रहे हैं। सीधी सी बात है नेता और अधिकारियों को हमारा यह कदम नागवार गुजर रहा होगा लेकिन हम उन्हीं को रास्ता दिखाने का काम कर रहे हैं। मसलन पानी होते हुए भी हजारों गेलन पानी खेतों में तो छोडिये कुए तक फूल कर रहा है लेकिन व्यवस्थित ढंग से लोगों तक पानी नहीं पहुंच रहा। वे पम्प चालक यह जिमेदारी क्यों नहीं निभा रहे जिन्हें इस बात का वेतन मिलता है।
आइये वार्ड 1 देखिये मड़ीखेड़ा के पानी की बेकद्री

ऐसे ही विकास के नए आयाम स्थापित करेगा शिवपुरी
जवाब देंहटाएं