शिवपुरी। होली पर प्रतिवर्ष सांस्कृतिक आयोजन कराने वाले स्व.बल्लभदास जी गोयल की स्मृति में छठवीं कवि गोष्ठी का आयोजन इस बार छोटे स्तर पर कोरोना के कारण नबाब साहब रोड पर पुरुषोत्तम जी गौतम के निवास पर आयोजित परिमल समाज कल्याण समिति के द्वारा किया जायेगा।
कार्यक्रम संयोजक परिमल समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति निरंतर छठवें वर्ष स्व.बल्लभदास जी गोयल की स्मृति में आयोजन जारी रहेगा।कोरोना के कारण इस वर्ष आयोजन छोटे रूप में पुरुषोत्तम जी गौतम के निवास नबाब साहब रोड पर दोपहर 1 बजे से आयोजित किया जायेगा, जिसमे शिवपुरी के साहित्यकार,समाजसेवी स्वर्गीय गोयल का पुण्य स्मरण करेंगे व शिवपुरी की इस सांस्कृतिक गतिविधि को निरंतर जारी रखेंगे।कार्यक्रम कोरोना काल के निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करते हुए सीमित लोगो के बीच होगा।उद्देश्य गतिविधि को न रुकने देना निरंतरता जारी रखना है,कोरोना काल के बाद कार्यक्रम उसी तरह से भव्य रूप में आयोजित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें