शिवपुरी। द्वितीय बैडमिंटन लीग में
खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक था बच्चों ने जिस उत्साह से प्रदर्शन किया एवं संघर्षपूर्ण मुकाबले खेले वह वाकई में तारीफ के काबिल था।
स्कोर इस प्रकार हैं
अक्षय ने अर्णव को 11-8 से रिदान ने प्रभाव को 12-10 से मोहित ने युवी को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 16 -14 से एकता ने अथर्व को 11-5 से वैभव को अरमान ने 11 -1 से आरुष ने अधिराज को 11-3 से
रिदान ने वेदांत को 14-12 से यु कृष्णंशू ने युवी को 11-08 से शिकस्त दी। एसोसिएशन के सचिव निखिल चौकसे ने सभि खिलाडियों को आने वले लीग मै और अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनये दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें