Responsive Ad Slot

Latest

latest

अश्लील वीडियो वायरल, नावालिग की फाँसी मामले में 4 आरोपी पकड़े

शनिवार, 13 मार्च 2021

/ by Vipin Shukla Mama
खनियाधाना। थाना खनियाधाना ने 11 मार्च को एक नाबालिग बालिका द्वारा अश्लील वीडियो वायरल होने से दुखित होकर अपने घर में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार कर लिए। कुछ अन्य की तलाश है। इस मामले में मर्ग क्र. 04/2021 धारा 174 जाफौ दर्ज कर जाच की गई। दौराने जांच अश्लील वीडियो बनाने व वायरल करने वालो के विरूध्द अपराध क्र. 68/2021 धारा 305 ताहि. का कायम कर विवेचना की गई। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चन्देल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना नावालिग बालिका अपराध से सम्बंधित होने के कारण मामले को गंभीरता से लेकर आरोपियो को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया गया था जिसमें एसडीओपी पिछोर देवेन्द्रसिहं कुशवाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आलोकसिहं भदौरिया व्दारा अपनी टीम के साथ आरोपियो की पतारसी के भरपूर प्रयास कर चार आरोपियो को गिरफ्तार कर प्रकरण मे धारा 376डी, 506 ताहि. एवं 67ए आईटी एक्ट, पाक्सो एक्ट इजाफा कर  न्यायालय खनियाधाना जेआर पर पेश किया गया। प्रकरण में शेष आरोपियो की गिरफ्तारी होना शेष है। इस कार्यवाही में उनि केपी शर्मा, सउनि जगदीश पाराशर मय आर. 1114 रंजौर रावत आर. 408 धर्मैन्द्र कुशबाह,आर. 843 हरिओम गुप्ता, आर. 671 रवि बाथम, महिला आर. 1028 रानी तोमर, आर. 855 हरिकृष्ण जाट, आऱ.907 अरूण मेवाफरोस, आऱ.363 जयवीर गुर्जर मय सैनिक 99 जगदीश गुप्ता, चालक आऱ.120 आनन्द शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129