शिवपुरी। जेब मे एटीएम रखा रहा और खाते से 21 हजार उड़ा दिये गए। रिटायर कर्मचारी हरिराम बाथम के साथ ऐसा हो गया। उन्हें 12 तारीख को भोजन करते समय संदेश मिला कि 9 हजार खाते से निकले, भोजन से मन उचट गया। एटीएम देखा तो पर्स में ही रखा था। पल भर में दूसरा संदेश आया। ढिडिंग 9 हजार ओर निकल गए। हरि संमझ गया कि वाट लग गई सो वह सीधे एसबीआई पहुंचा जब तक खाता लॉक करवाया 3 हजार और पार कर दिये। बाद में मामले की जानकारी पुलिस को दी। अब हरिराम ने आरबीआई में शिकायत दर्ज कराने की बात कही। ऑनलाइन ठगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। देहात थाना क्षेत्र की जवाहर कॉलोनी में रहने वाले हरिराम बाथम एवं पत्नी के ज्वाइंट अकाउंट से ठगों नेे ठगी की वारदात को अंजाम दिया। यहां चोरों ने खाते से 21 हजार की मोेटी रकम पार कर दी। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। हरिराम बाथम (60) निवासी जवाहर कॉलोनी शिवपुरी ने बताया कि उसका भारतीय स्टेट बैंक माधव चौक शाखा शिवपुरी में पत्नी के साथ ज्वाइंट खाता है। 12/3/2021 को सुबह 11.30 पर खाना खा रहे थे तब मेरे मोबाइल पर 9000 रूपये ठगों ने निकाले जिसका मोबाइल पर मैसेज आया उसके बाद तुरंत बैंक के लिए निकला इस बीच 9000 और 3000 रूपये और निकाले गये उसके बाद खाते को ब्लॉक करा दिया मैंने न तो किसी को atm दिया और न ही किसी को किसी प्रकार का नंबर बताया लेकिन ठगों ने इसके बाद भी ठगी को अंजाम दिया ।घटना के बाद हरिराम बाथम ने अकाउंट लॉक करवाया और कोतवाली थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें