शिवपुरी। विश्व के कई देशों में पर्यटन को बढ़ावा देने तथा स्थानीय संस्कृति से परिचय कराने हेतु होमस्टे योजना बेहद लोकप्रिय है मध्य प्रदेश शासन के पर्यटन विभाग एवं पर्यटन बोर्ड द्वारा भी देशी एवं विदेशी पर्यटकों यात्रियों को ठहरने के लिए स्वच्छ एवं किफायती स्थान उपलब्ध कराने तथा पर्यटकों को भारतीय एवं स्थानीय परिवारों के साथ रुकने एवं उन्हें स्थानीय भारतीय संस्कृति परंपराओं तथा भारतीय स्थानीय भोजन एवं रहन सहन से परिचय कराने हेतु मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला के निर्देशों के पालन में शिवपुरी पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के अध्यक्ष शिवपुरी जिला कलेक्टर अक्षय सिंह द्वारा datccs के तत्वधान में स्थानीय पर्यटन स्वागत केंद्र शिवपुरी छत्री रोड के पास होटल सुखसागर में एक बैठक का आयोजन परिषद के नोडल अधिकारी शिवपुरी एसडीएम अरविंद बाजपेई की अध्यक्षता में 14 मार्च 2021 को दोपहर 12 बजे रखी गई है। उक्त जानकारी देते हुए परिषद के सदस्य एवं जिला पर्यटन सहकारी संस्था के अध्यक्ष कुंवर अरविंद सिंह तोमर द्वारा बताया गया की होमस्टे स्थापना बेड ब्रेकफास्ट स्थापना एवं फार्म स्टे स्थापना के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम स्टे स्थापना ग्रामीण एवं कृषि पर्यटन से कैसे स्थानीय लोगों को जोड़कर रोजगार स्थापित किया जावे तथा स्थानीय पर्यटन को किस प्रकार बढ़ाया जावे प्रोत्साहन दिया जावे इस हेतु शिवपुरी जिले में असीम संभावनाओं को देखते हुए धार्मिक सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक पुरातत्व और खूबसूरत जंगल और झरनों को देश और दुनिया के सामने लाने तथा देसी विदेशी पर्यटकों को कोबिट 19 के पश्चात पर्यटन के क्षेत्र में बदली हुई परिस्थिति मैं कैसे आकर्षित किया जावे इस हेतु इस बैठक में चर्चा की जावेगी उक्त बैठक में समस्त पर्यटन क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्ति संस्थाएं तथा होमस्टे फार्म स्टे में भाग लेने वाले इच्छुक हितग्राही व्यक्ति तथा होटल और टूर एवं ट्रेवल्स तथा पर्यटन में रुचि रखने वाले फोटोग्राफर एवं समस्त लोग आमंत्रित हैं। धन्यवाद आपका कुंवर अरविंद सिंह तोमर अध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य सहकारी पर्यटन संघ भोपाल सदस्य datccs शिवपुरी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें