गुना। कोतवाली पुलिस की सक्रियता से लूट के आरोपी 12 घंटे में गिरफ्तार
कर लिए गए। गुना पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएस बघेल एसडीओपी बीपी तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में गुना में अपराधों की रोकथाम तथा अपराधियों की लगातार धरपकड़ की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि फरियादी चंद्रेश कोरी ने थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट लिखाई कि 22 मार्च को रात करीब 11 बजे दो अज्ञात लड़कों ने बूढ़े बालाजी रोड पर उसे व उसके दोस्त मोतीलाल से मारपीट कर पर्स छीना लिया है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 284 /21 धारा 394 भा द वि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कोतवाली टीआई उमेश मिश्रा को जरिए मुखबिर सूचना मिली की कल रात बूढ़े बालाजी पर मारा पीटी कर लूट करने वाले दो लड़कों में से एक लड़का हनुमान टेकरी मंदिर के आसपास कहीं घूम रहा है मुखबिर की सूचना पर तत्काल एक्शन लेते हुए टीआई उमेश मिश्रा ने आरोपियों की धरपकड़ हेतु उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल के नेतृत्व में एक टीम गठित की जिसमें आरक्षक प्रवीण दीवान आरक्षक नरेंद्र रघुवंशी शामिल थे। मुखबिर के बताए स्थान पर जब टीम पहुंची तो एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा पकड़े गए व्यक्ति से उसका नाम पूछने पर व्यक्ति ने अपना नाम अंकित कदम पुत्र यशवंत कदम उम्र 21 वर्ष वर्ष निवासी पुरानी छावनी का होना बताया पूछताछ के दौरान अंकित कदम ने मारा पीटी कर लूट करना स्वीकार किया व बताया कि लूट की घटना में उसका दोस्त गोलू यादव निवासी पुरानी छावनी भी शामिल था दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट लूटे गए पर्स व अन्य सामग्री दोनों आरोपियों के कब्जे से विधिवत जप्त कर ली गई है आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के साथ पेश कर दिया गया है जहां से दोनों आरोपियों को जुडिशल रिमांड पर भेज दिया गया है। उक्त कार्रवाई में कोतवाली टीआई उमेश मिश्रा, उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल, प्रधान आरक्षक प्रेम सुधा राणा, आरक्षक प्रवीण दीवान, आरक्षक नरेंद्र रघुवंशी, आरक्षक जितेंद्र सिंह, आरक्षक संजय जाट, आरक्षक भानु तोमर, आरक्षक रामकुमार सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें